Home Photos Himachal Pradesh में बारिश का कहर जारी, माचिस की डिब्बी के तरह ढहे घर| PHOTOS
Himachal Pradesh में बारिश का कहर जारी, माचिस की डिब्बी के तरह ढहे घर| PHOTOS
Himachal Pradesh Rains: NDRF और SDRF की टीमें राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई हैं.
क्विंट हिंदी
तस्वीरें
Published:
i
Himachal Pradesh Rains: बारिश का कहर जारी, कुल्लू में ढहे कई मकान - तस्वीरें
(फोटो: क्विंट हिंदी)
✕
advertisement
हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh Rains) में बारिश का कहर अभी भी जारी है. 23 अगस्त को कुल्लू में हुए लैंडस्लाइड से कई मकान ढह गए हैं. NDRF और SDRF की टीम राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने आज यानी 23 अगस्त से अगले दो दिनों तक हिमाचल प्रदेश में भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी देते हुए रेड अलर्ट जारी किया है.
हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में भारी भूस्खलन से कई घर ढह गये. भूस्खलन के आये वीडियो में कई बहुमंजिला इमारतें ढहती हुई दिखीं.
(फोटो-पीटीआई)
भूस्खलन में कई लोगों के फंसे होने की आशंका थी. उन्हें बचाने के लिए राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) और राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (SDRF) टीमों को तैनात किया गया है.
(फोटो-पीटीआई)
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने 24 अगस्त से अगले दो दिनों तक हिमाचल प्रदेश में भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी देते हुए रेड अलर्ट जारी किया है.
(फोटो-पीटीआई)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
हिमाचल प्रदेश कई हिस्सों में लगातार बारिश हो रही है, जिससे निवासियों को मौसम की गंभीर स्थिति का खामियाजा भुगतना पड़ रहा है. जिले में भारी बारिश के बाद क्षतिग्रस्त कुल्लू-मंडी हाइवे पर आज सैकड़ों वाहन फंसे हुए हैं.
(फोटो-पीटीआई)
24 अगस्त को कुल्लू जिले के आनी में बारिश के कारण हुए भूस्खलन के कारण कई इमारतें ढह जाने के बाद स्थानीय लोग घटनास्थल पर मौजूद थे. इस मानसून सीजन में भारी बारिश के तीन बड़े दौर के कारण कुल 709 सड़कें बंद हो गई हैं.
(फोटो-पीटीआई)
24 अगस्त को शिमला में भारी बारिश से हुए भूस्खलन के बाद एक घर और कार आंशिक रूप से मलबे में दब गए.