हिमाचल प्रदेश (Himachal Snowfall) में लगातार बारिश और बर्फबारी का दौर जारी है. निचले इलाकों में बारिश हो रही है तो ऊपरी इलाकों में बर्फबारी. मौसम के बदले मिजाज ने आमजन को गर्मी से राहत जरूर दी है लेकिन बर्फबारी ने सेब किसानों को चिंता में डाल दिया है. इस बर्फबारी से सेब की फसल को काफी नुकसान होने की आशंका जताई गई है, क्योंकि इन दिनों सेब के पेड़ों पर फूल आ रहे हैं और यह बर्फबारी सेब के फूलों पर प्रहार बनकर बरसी है. पीड़ित बागवानी किसान अब प्रशासन से मदद की गुहार लगा रहे हैं कि, इस नुकसान का जायजा लिया जाए और इसका उचित मुआवजा दिया जाए.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)