हिमाचल में मौसम का मिजाज बदल रहा है, मई के महीने में सर्दियां हो रही है. भारी बर्फबारी के चलते लोग एक बार फिर गर्म कपड़े और अलाव का सहारा ले रहे हैं. किन्नौर और लाहौल स्पीति में पारा एक से दो डिग्री के बीच है. बता दें, बुधवार (3 मई 2023) को अटल टनल और लाहौल-स्पीति में जमकर बर्फबारी हुई. जिसके बाद यातायात खासा प्रभावित हुआ है. वहीं प्रशासन ने अटल टनल के आसपास बर्फबारी होने के कारण लेह-मनाली हाईवे सैलानियों के लिए बंद कर दिया है.

<div class="paragraphs"><p><em>(फोटो-क्विंट हिंदी)</em></p></div>

हिमाचल में मौसम का मिजाज बदल रहा है. मई के महीने में भी सर्दियां हो रही है. लोग एक बार फिर गर्म कपड़े और अलाव का सहारा ले रहे है. 

(फोटो-क्विंट हिंदी)

हिमाचल बर्फ की चादर से ढका हुआ है.

(फोटो-क्विंट हिंदी)

किन्नौर और लाहौल स्पीति में पारा एक से दो डिग्री के बीच है. लोग मई के महीने में भी अलाव का सहारा ले रहे हैं.

(फोटो-क्विंट हिंदी)

हिमाचल में इन दिनों गेहूं की कटाई और थ्रैसिंग का काम चल रहा है. जिसके लिए किसान लगातार डटे हैं. लेकिन बारिश ने खेतों में पड़े कटे हुए गेहूं को खराब कर दिया है. वहीं थ्रैसिंग ना होने से पशु के चारे के लिए भी मुश्किलें हो रही हैं.

(फोटो-क्विंट हिंदी)

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

जिन दिनों में लोग तपते थे उन दिनों में ठंड से ठिठुर रहे है, और गर्म कपड़ों का सहारा ले रहे हैं.

(फोटो-क्विंट हिंदी)

बता दें, प्रदेश की अर्थिक व्यवस्था सेब पर टिकी है और इन दिनों सेब के पेड़ों में फ्लावरिंग हो रही है. लेकिन जरूरत से ज्यादा बारिश-बर्फबारी और ओला पड़ने से इन पेड़ों को नुकसान पहुंच रहा है. जिससे बागवानों के माथे पर चिंता की लकीरें गहरी हो गई हैं.

(फोटो-क्विंट हिंदी)

बेमौसम बरसात के चलते जहां लोग घरों में रहना उचित समझ रहे हैं, वहीं पर्यटकों की भी हिमाचल से दूरी बनी हुई नजर आ रही है. जिससे बाजारों से भी रौनक गायब है. बरसात के कारण व्यापारियों को काफी ज्यादा मंदी झेलनी पड़ रही है.

(फोटो-क्विंट हिंदी)

हालाकिं चंबा के डलहौजी, बनीखेत, बाथरी, देवीदेहरा पर्यटन स्थल हैं लेकिन फिर भी यहां पर ग्राहकों का ना पहुंचना व्यापारियों के लिए चिंता का सबब बना हुआ है.

 बता दें, बुधवार (3 मई 2023) को अटल टनल और लाहौल-स्पीति में जमकर बर्फबारी हुई. जिसके बाद यातायात खासा प्रभावित हुआ है. वहीं प्रशासन ने अटल टनल के आसपास बर्फबारी होने के कारण लेह-मनाली हाईवे सैलानियों के लिए बंद कर दिया है.

(फोटो-क्विंट हिंदी)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT