Home Photos हिमाचल में जमी सिस्सू झील, पहाड़ों ने ओढ़ा बर्फ का सफेद चादर, देखें तस्वीरें
हिमाचल में जमी सिस्सू झील, पहाड़ों ने ओढ़ा बर्फ का सफेद चादर, देखें तस्वीरें
Himachal Tourism: पर्यटकों के लिए खुशखबरी है. हिल स्टेशन मनाली, रोहतांग, अटल टनल, रोहतांग, लाहौल स्पीति की वादियां बर्फ से गुलजार हो चुकी है.
क्विंट हिंदी
तस्वीरें
Published:
i
Himachal Tourism: जमी सिस्सू झील के साथ धूप की किरण, अद्भुत नजारा; देखने के लिए उमड़े पर्यटक
फोटो:क्विंट हिंदी
✕
advertisement
Sissu Lake Frozen: हिमाचल प्रदेश में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. मनाली (Manali) समेत लाहौल स्पीति(Lahaul Spiti) जिले में न्यूनतम तापमान शून्य से नीचे पहुंच गया है. लाहौल घाटी की सिस्सू झील जम गई है. मनाली, रोहतांग, अटल टनल रोहतांग मे बर्फबारी से हर तरफ बर्फ की सफेद चादर बिछ गई है. जो पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बनी है. यहां बड़ी संख्या में सैलानी बर्फ से लदी वादियों के दीदार के लिए पहुंच रहे हैं. मौसम विभाग के मुताबिक, हिमाचल प्रदेश में 17 दिसंबर तक मौसम साफ रहेगा. ऐसे में लगातार धूप खिलेगी और बर्फ पिघलने से ठंड बढ़ेगी.
हिमाचल में मौसम लगातार साफ बना हुआ है और धूप खिली है हालांकि, सुबह की लाहौल घाटी में ठंड कपकपने वाली है. धूप खिलने के बावजूद यहां तेच ठंडी हवाएं चल रही है.
फोटो:क्विंट हिंदी
धूप खिलने के बाद पहाड़ों पर बर्फ ऐसे चमकी मानो इन पहाड़ों ने सफेद चांदी की चादर ओढ़ी हो. जिसका लुफ्त पर्यटक इन दिनों हिमाचल आते हैं.
फोटो:क्विंट हिंदी
लाहौल स्पीति के कुकुमसेरी में पारा -7.3 डिग्री दर्ज हुआ है. यह सीजन का सबसे कम तापमान है.
फोटो:क्विंट हिंदी
लौहल घाटी में 11-12 दिसंबर को बर्फबारी हुई थी. उसके बाद से ही यहां कड़ाके की ठंड पड़ रही है.दरअसल घाटी में पारा गिरने से पानी जमने लगा है.
फोटो:क्विंट हिंदी
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
लाहौल की सड़कों पर ब्लैक बर्फ जम रही है, लेह मनाली हाईवे पर शाम को टूरिस्ट की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है.
फोटो:क्विंट हिंदी
वहीं लाहौल के सिस्सू में झील जम गई है. सिस्सू वॉटरफॉल भी जम गया है. आगे सूरज ताल झील भी जमी हुई है. घाटी में नदी नाले जाम गए हैं. मस्ती के लिए सैलानी सिस्सू और कोकसर पहुंच रहे हैं.
फोटो:क्विंट हिंदी
मौसम विभाग के मुताबिक हिमाचल प्रदेश में 17 दिसंबर तक मौसम साफ रहेगा. ऐसे में लगातार धूप खिलेगी और बर्फ पिघलने से ठंड बढ़ेगी.
फोटो:क्विंट हिंदी
बर्फबारी की खबरों के बीच हिमाचल प्रदेश में सैलानियों की संख्या भी बढ़ी है. साथ ही व्हाइट क्रिसमस की आस भी जगी है.
फोटो:क्विंट हिंदी
जनजातीय जिला लाहौल स्पीति के हिल स्टेशन केलंग की वादियां बर्फ से गुलजार हो चुकी है. पर्यटकों के लिए खुशखबरी है मनाली, रोहतांग, अटल टनल रोहतांग में बर्फबारी से हर तरफ नजारा सफेद चादर जैसा है. वहीं अटल टनल रोहतांग के आस-पास मनमोहक दृश्य देखकर बहुत सुकून मिलता है.