हॉकी विश्वकप 2023 का अपना दूसरा मुकाबला भारत ने इंग्लैंड के साथ खेला. जहां, मैच ड्रा पर खत्म हुआ.
फोटोः PTI
राउरकेला के बिरसा मुंडा अंतरराष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम में खेला गया. भारत ने पहले मुकाबले में स्पेन को 2-0 से हराकर जीत के साथ शानदार शुरुआत की थी.
फोटोः PTI
भारत और इंग्लैंड कुल 22 बार आमने-सामने हो चुके हैं. इसमें 10 बार भारत ने और 7 बार इंग्लैंड ने जीत दर्ज की है. जबकि, 5 मैच ड्रा पर रहे हैं.
फोटोः PTI
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
भारत और इंग्लैंड हॉकी विश्व कप के इतिहास में अब तक कुल 8 बार आमने-सामने हुए हैं. इनमें भारत ने 3 बार (1975, 1982 और 1994 में) जीत दर्ज की है, जबकि इंग्लैंड ने 4 बार (2002, 2006, 2010 और 2014 में) जीत दर्ज की है. एक मैच 1978 में ड्रॉ रहा था.
फोटोः PTI
ग्रुप D में शामिल शामिल भारत प्वाइंट टेबल में दूसरे स्थान पर है. वहीं, इंग्लैंड पहले स्थान पर है. मैच ड्रा होने के बाद दोनों टीमों के 4-4 अंक हैं.