IND vs ENG Hockey World Cup: हॉकी विश्वकप 2023 का अपना दूसरा मुकाबला भारत ने इंग्लैंड के साथ खेला. जहां, मैच ड्रा पर खत्म हुआ. ये मैच राउरकेला के बिरसा मुंडा अंतरराष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम में खेला गया. भारत ने पहले मुकाबले में स्पेन को 2-0 से हराकर जीत के साथ शानदार शुरुआत की थी.
आज के मुकाबले में आखिरी वक्त तक दोनों टीमें गोल करने के लिए संघर्ष करती रहीं. लेकिन, कोई भी गोल नहीं कर सका. हालांकि, चौथे क्वार्टर के आखिरी मिनट में इंग्लैंड के पास एक गोल कॉर्नर का मौका था, लेकिन वो भी गंवा दिया. जिसके बाद मैच ड्रा पर समाप्त हो गया.
अब यह मैच ड्रॉ होने के बाद दोनों टीमों के पास 4-4 अंक हैं. हालांकि, बेहतर गोल डिफरेंस के चलते इंग्लैंड की टीम अंक तालिका में शीर्ष पर है. अब भारत का आखिरी मैच वेल्स और इंग्लैंड का आखिरी ग्रुप मैच स्पेन के साथ है.
इस मैच में भारत ने चार और इंग्लैंड ने आठ पेनल्टी कॉर्नर हासिल किए, यानी 12 पेनल्टी कॉर्नर मिले, लेकिन कोई भी टीम गोल नहीं कर पाई.
भारत और इंग्लैंड कुल 22 बार आमने-सामने हो चुके हैं. इसमें 10 बार भारत ने और 7 बार इंग्लैंड ने जीत दर्ज की है. जबकि, 5 मैच ड्रा पर रहे हैं.
वहीं, भारत और इंग्लैंड हॉकी विश्व कप के इतिहास में अब तक कुल 8 बार आमने-सामने हुए हैं. इनमें भारत ने 3 बार (1975, 1982 और 1994 में) जीत दर्ज की है, जबकि इंग्लैंड ने 4 बार (2002, 2006, 2010 और 2014 में) जीत दर्ज की है. एक मैच 1978 में ड्रॉ रहा था.
ग्रुप D में शामिल शामिल भारत प्वाइंट टेबल में दूसरे स्थान पर है. वहीं, इंग्लैंड पहले स्थान पर है. ग्रुप में शीर्ष रहने वाली टीम सीधे क्वार्टरफाइनल में पहुंचेगी.
भारतीय टीम:
हरमनप्रीत सिंह (कप्तान), अमित रोहिदास (उपकप्तान), अभिषेक, मनदीप सिंह, ललित उपाध्याय, सुरेंदर कुमार, मनप्रीत सिंह, हार्दिक सिंह, जरमनप्रीत सिंह, कृष्ण बहादुर पाठक, नीमल संजीप एक्सेस, पीआर श्रीजेश, नीलाकांत शर्मा, शमशेर सिंह, वरुण कुमार, आकाशदीप सिंह, विवेक सागर प्रसाद, सुखजीत सिंह.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)