Home Photos Holi Photos: राम मंदिर से लेकर काशी विश्वनाथ में मनी होली, देखें रंगोत्सव की तस्वीरें
Holi Photos: राम मंदिर से लेकर काशी विश्वनाथ में मनी होली, देखें रंगोत्सव की तस्वीरें
होली के एक दिन पहले भगवान राम लला को भव्य मंदिर में विराजमान किया गया.
क्विंट हिंदी
तस्वीरें
Published:
i
राम मंदिर से लेकर काशी विश्वनाथ में मनाई गई होली, देखें रंगोत्सव की तस्वीरें। Photos
फोटो- Altered By Quint Hindi
✕
advertisement
अयोध्या के राम मंदिर (Ram Mandir) से लेकर वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर (Kashi Vishwanath) में सोमवार, 25 मार्च को धूमधाम से होली (Holi 2024) मनाई गई. अयोध्या के राम मंदिर में भगवान राम के दर्शन के लिए काफी भक्त पहुंचे. काशी विश्वनाथ जी का खास श्रृंगार किया गया. इससे पहले होली के उत्सव पर भगवान श्री राम लला को भव्य मंदिर में विराजमान भी किया गया.
आईए तस्वीरों में देखते हैं देश के दो बड़े मंदिरों के होली उत्सव की तस्वीरें.
रंगोत्सव के दिन भगवान राम लला पर फूल चढ़ाते हुए पूजारी.
फोटो- @ShriRamTeerth
अयोध्या राम मंदिर में विराजमान भगवान राम लला.
फोटो- @ShriRamTeerth
राम मंदिर में एक दूसरे को गुलाल लगाते हुए लोग.
फोटो- @ShriRamTeerth
राम मंदिर में भगवान राम का आशीर्वाद लेते भक्त.
फोटो- @ShriRamTeerth
होली पर्व पर बाबा काशी विश्वनाथ जी का श्रृंगार किया गया.
फोटो- @ShriVishwanath/ X
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
कचनार वृक्ष के फूलों से बनें हर्बल गुलाल से बाबा श्री काशी विश्वनाथ जी का श्रृंगार किया गया.
फोटो- @ShriVishwanath/ X
बाबा श्री काशी विश्वनाथ जी पर फूल चढ़ाते भक्त और पूजारी.
फोटो- @ShriVishwanath/ X
होली के दिन भगवान राम लला को भव्य मंदिर में विराजमान किया गया.
फोटो- @ShriRamTeerth
भगवान श्री राम लला के दर्शन करते भक्त.
फोटो- @ShriRamTeerth
होली पर भगवान राम के दर्शन के लए उमड़ी भक्तों की भीड़.