Home Photos राजनाथ सिंह ने लेह में जवानों के साथ मनाई होली, साथ में थलसेना अध्यक्ष रहे मौजूद | Photos
राजनाथ सिंह ने लेह में जवानों के साथ मनाई होली, साथ में थलसेना अध्यक्ष रहे मौजूद | Photos
Holi: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लेह में सेना के जवानों के साथ होली मनाई और लद्दाख को शौर्य की राजधानी कहा.
क्विंट हिंदी
तस्वीरें
Published:
i
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार को लेह में जवानों के साथ होली खेली.
Photo: X (@rajnathsingh)
✕
advertisement
Ladakh (लेह): रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने रविवार, 24 मार्च को लेह में सेना के जवानों के साथ होली खेली. इस दौरान उनके साथ थल सेनाध्यक्ष जनरल मनोज पांडे और फायर एंड फ्यूरी कोर के जनरल ऑफिसर कमांडिंग लेफ्टिनेंट जनरल राशिम बाली भी मौजूद थे. राजनाथ सिंह ने लद्दाख क्षेत्र को देश के शौर्य और पराक्रम की राजधानी करार दिया. उन्होंने तीनों सेनाओं के प्रमुखों से आग्रह किया कि एक दिन पहले सैनिकों के साथ त्योहार मनाने की नई परंपरा स्थापित की जानी चाहिए. राजनाथ सिंह ने राष्ट्र की सेवा में बलिदान देने वाले सैनिकों को श्रद्धांजलि के रूप में लेह के युद्ध स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की.
राजनाथ सिंह ने लेह में जवानों के साथ होली खेली
Photo: X (@rajnathsingh)
इस दौरान उन्होंने कहा, ''जैसे दिल्ली राष्ट्रीय राजधानी है, मुंबई वित्तीय राजधानी है और बेंगलुरु प्रौद्योगिकी राजधानी है, वैसे ही लद्दाख भारत की शौर्य और पराक्रम की राजधानी है.''
Photo: X (@rajnathsingh)
राजनाथ सिंह ने तीनों सेनाओं के प्रमुखों से आग्रह किया है कि त्योहार को एक दिन पहले जवानों के साथ मनाने की नई परंपरा बनाई जानी चाहिए.
Photo: X (@rajnathsingh)
राजनाथ सिंह ने कहा, ''मैंने एक दिन पहले सैनिकों के साथ होली मनाने का फैसला किया. मेरा मानना है कि त्योहार सबसे पहले देश के रक्षकों को और उनके साथ मनाना चाहिए.''
Photo: X (@rajnathsingh)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
रक्षा मंत्री ने कहा की देश के हर एक नागरिक को सशस्त्र बलों पर गर्व है.
Photo: screenshot X (@rajnathsingh)
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने राष्ट्र की सेवा में सर्वोच्च बलिदान देने वाले सैनिकों को श्रद्धांजलि के रूप में लेह के युद्ध स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की.
Photo: screenshot X (@rajnathsingh)
राजनाथ सिंह ने कहा, "कारगिल की बर्फीली चोटियों पर, राजस्थान के तपते मैदानों में और गहरे समुद्र में स्थित पनडुब्बियों में सैनिकों के साथ इस तरह का जश्न हमारी संस्कृति का अभिन्न अंग बनना चाहिए."
Photo: screenshot X (@rajnathsingh)
रक्षा मंत्री ने कहा "सीमा पर तैयार रहने वाले जवानों के कारण ही देश प्रगति कर रहा है और खुशहाल जीवन जी रहा है."