होली (Holi) का त्योहार पूरे देश में मनाया जा रहा है. अलग अलग हिस्सों में लोग अलग-अलग तरीकों से होली मना रहे हैं. तरीका चाहे अलग हो, लेकीन हर जगह इसका मकसद एक ही है- बुराई पर अच्छाई की जीत. हम आपके लिए देश के अलग-अलग हिस्सों से होली की अनोखी तस्वीरें लेकर आए हैं, इसमें तेज प्रताप की लठमार होली भी है तो गांव देहात की कीचड़ वाली होली भी.

<div class="paragraphs"><p>(फोटो: PTI)</p></div>

वृंदावन में फूलों की होली होली मनाते लोग.  वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर में ताजे फूलों की पंखुड़ियों से  हाेली खेली जाती है.

(फोटो: PTI)

लट्ठमार होली उत्तर प्रदेश में होली मनाने के सबसे पुराने तरीकों में से एक है. ऐसी मान्यता है कि भगवान कृष्ण अपने दोस्तों के साथ बरसाना जाते थे और राधा और उनकी सहेलियों के साथ होली खेलते थे. गोपियां कृष्ण और ग्वालों को भगाने के लिए बांस की छड़ियां उठाती थीं.

(फोटो: PTI)

बिहार में लोग रंग लगाने के अलावा मिट्टी से भी होली खेलते नजर आए

(फोटो: वीडियो स्क्रीनशॉट)

केरल में लोग पहले एक स्थानीय मंदिर में जाकर होली मनाते हैं. वहां से, वे हल्दी इकट्ठा करते हैं जो पहले से ही पूरे साल देवताओं को चढ़ाया जाता है,  लेकिन रंग की जगह पानी में हल्दी मिलाकर होली खेलते हैं.

(फोटो: PTI)

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

वाराणसी में मणिकर्णिका घाट पर चिता की भस्म लगाकर होली खेली गई. मान्यता है कि  महादेव ने इस दिन अपने गणों और भूत-पिशाचों के साथ यहां पर होली खेली थी.

(फोटो: सचिन)

वाराणसी के मणिकर्णिका घाट पर चिता भस्म की होली.

(फोटो: क्विंट हिंदी)

मुरादाबाद के एक वृद्धाश्रम में फूलों की होली खेलती महिलाएं.

(फोटो: PTI)

तेज प्रताप यादव लठमार होली खेलते हुए

(फोटो: वीडियो स्क्रीनशॉट)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT