Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Photos Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Hypertension:हाई ब्लड प्रेशर के 10 वार्निंग संकेत, हार्ट एक्सपर्ट की सलाह-Photos

Hypertension:हाई ब्लड प्रेशर के 10 वार्निंग संकेत, हार्ट एक्सपर्ट की सलाह-Photos

High Blood Pressure से प्रभावित लगभग पांच में से चार लोगों का पर्याप्त इलाज नहीं किया जाता है.

अश्लेषा ठाकुर
तस्वीरें
Published:
<div class="paragraphs"><p><strong>High Blood Pressure Warning Signs:&nbsp;</strong>हाई ब्लड प्रेशर एक घातक स्थिति है.</p></div>
i

High Blood Pressure Warning Signs: हाई ब्लड प्रेशर एक घातक स्थिति है.

(फोटो: फिट हिंदी/iStock)

advertisement

High Blood Pressure Warning Signs: WHO ने हाल ही में हाई ब्लड प्रेशर के वैश्विक प्रभाव पर अपनी पहली रिपोर्ट जारी की. रिपोर्ट में WHO ने कहा है कि अगर देश हाई ब्लड प्रेशर के इलाज को बढ़ा दें, तो 2023 और 2050 के बीच दुनिया भर में 76 मिलियन मौतों को रोका जा सकता है. रिपोर्ट के अनुसार, हाई ब्लड प्रेशर से प्रभावित लगभग पांच में से चार लोगों का पर्याप्त इलाज नहीं किया जाता है.

हाई ब्लड प्रेशर एक घातक स्थिति है, जिससे गुर्दे की क्षति, स्ट्रोक, दिल का दौरा जैसी जानलेवा समस्याओं करना पड़ सकता है. जबकि बढ़ती उम्र हाई ब्लड प्रेशर के खतरे को बढ़ा सकती है, रिपोर्ट ने दूसरे जोखिम कारकों की भी पहचान की है.

यहां न्यू दिल्ली, फोर्टिस एस्कॉर्ट्स हार्ट इंस्टिट्यूट में इंटरवेन्शनल कार्डियोलॉजी के प्रिंसिपल डायरेक्टर- डॉ. निशीथ चंद्र बता रहे हैं हाइपरटेंशन यानी कि हाई ब्लड प्रेशर के 10 वार्निंग संकेतों के बारे में.

लगातार होता सिरदर्द: अगर किसी को बार-बार सिरदर्द हो रहा हो तो हो सकता है ये हाइपरटेंशन का लक्षण हो.

(फोटो:iStock)

धुंधला दिखना: देखने में परेशानी हो रही हो, आंखों से धुंधला दिखना और आंखों के सामने तारे नजर आना भी हाई ब्लड प्रेशर का वार्निंग संकेत हो सकता है.

(फोटो:iStock)

छाती में दर्द: लगातार छाती में दर्द की शिकायत रहना, सीने के बीच में दर्द होना हाई ब्लड प्रेशर के कारण हो सकता है.

(फोटो:iStock)

सांस लेने में दिक्कत: सांस लेने में परेशानी होने पर उसे नजरअंदाज न करें. ये हाई ब्लड प्रेशर के कारण भी हो सकता है. 

(फोटो:iStock)

थकान रहना: बिना किसी खास कारण हर समय थकान महसूस होना भी हाइपरटेंशन का वार्निंग संकेत हो सकता है.

(फोटो:iStock)

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

धड़कन तेज रहना: दिल की धड़कन का बहुत तेज या बहुत धीमा हो जाना भी वार्निंग संकेत हो सकता है हाई ब्लड प्रेशर का.

(फोटो:iStock)

नाक से खून आना: नकसीर का फूट जाना जिसको हम एपिसटैक्सिसभी बोलते हैं, हाई ब्लड प्रेशर के दौरान देखने को मिलता है. 

(फोटो:iStock)

चक्कर आना: आंखों के सामने अंधेरा छाना और साथ ही चक्कर आना हाइपरटेंशन के वार्निंग संकेत में गिना जाता है.

(फोटो:iStock)

चेहरा लाल होना: चेहरे पर फ्लशिंग होना यानी चेहरा लाल होना हाई ब्लड प्रेशर का संकेत हो सकता है.

(फोटो:iStock)

पैरों में सूजन: पैरों में सूजन आना खास कर शाम के समय में ऐसा होना हाइपरटेंशन के वार्निंग संकेतों में गिना जाता है.

(फोटो:iStock)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT