IAF Day: 91वें स्थापना दिवस पर एयरफोर्स को मिला नया झंडा, जानें क्या है खास। Photos Indian Air Force New Flag: यूपी के प्रयागराज के वायु सेना स्टेशन बमरौली में एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी ने नए झंडे का अनावरण किया. Published: 08 Oct 2023, 1:50 PM IST
IAF Day: 91वें स्थापना दिवस पर एयरफोर्स को मिला नया झंडा, जानें इसमें क्या है खास। Photos
✕ Get notified on latest news
भारतीय वायुसेना (Indian Airforce) के इतिहास में 8 अक्टूबर 2023 एक ऐतिहासिक दिन के रूप में दर्ज हो गया. इस दिन एयरफोर्स चीफ ने एयरफोर्स के नए झंडा/पताका का अनावरण किया. एयरफोर्स के 91वें स्थापना दिवस पर नए झंडे का अनावरण किया गया.
यूपी के प्रयागराज के वायु सेना स्टेशन बमरौली में एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी ने नए झंडे का अनावरण किया.
8 अक्टूबर की सुबह आयोजित वायु सेना दिवस परेड के मौके पर, इस झंडे को प्रदर्शित किया गया.
इंडियन एयरफोर्स को नया फ्लैग मिला है, जिसे ड्रोन की मदद से हवा में लहराया है.
आज एयरफोर्स के स्थापना दिवस पर एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी ने जवानों को संबोधित किया.
स्थापना दिवस पर जवानों ने मार्च पास्ट किया और झंडे को सलामी दी.
ADVERTISEMENT ADVERTISEMENT
स्थापना दिवस के मौके पर विमान और हेलिकॉप्टर ने फ्लाई पास्ट किया और करतब दिखाए.
IAF का आदर्श वाक्य भगवद गीता के अध्याय 11 के श्लोक 24 से लिया गया है और इसका अर्थ है "महिमा के साथ आकाश को छुओ."
इस नए झंडे में राष्ट्रीय चिन्ह के साथ अशोक स्तंभ और देवनागरी में सत्यमेव जयते लिखा है. अशोक संत्भ के नीचे एक चील है, जिसके पंख फैले हैं.
स्थापना दिवस पर एयरफोर्स ने मार्च पास्ट किया और सैन्य शक्तियों को प्रदर्शित किया.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)