Indian Air Force Day 2023: देश में आज एयरफोर्स डे (Air Force Day) मनाया जा रहा हैं. भारतीय वायु सेना की स्थापना 8 अक्टूबर, 1932 में हुई थी, तब से हर साल 8 अक्टूबर के दिन भारतीय वायुसेना दिवस मनाया जाता है. इस साल एयरफोर्स का यह 91 वां स्थापना दिवस (91th Anniversary) है. भारतीय वायु सेना भारत के वायु क्षेत्र की रक्षा के अलावा, IAF आपदा प्रबंधन और मानवीय मिशनों के लिए अपनी सेवाएं प्रदान करती है, जैसे विदेशी धरती से भारतीयों को बाहर निकालना हो या देश में फंसे नागरिकों को एयरलिफ्ट करना हो.
भारतीय वायु सेना का इतिहास: Indian Air Force History
1 अप्रैल साल 1933 को इसके पहले दस्ते का गठन हुआ था जिसमें 6 RAF-ट्रेंड ऑफिसर और 19 हवाई सिपाहियों को शामिल किया गया था. इस दस्ते को 4 वेस्टलैंड वापिति IIA एयरक्राफ्ट जोकि सैन्य सहयोग विमान हैं मुहैया कराया गया था. साल दर साल इंडियन एयरफोर्स की टेक्नॉलजी और क्षमता में सुधार होता गया और अब ये दुनिया की सबसे शक्तिशाली और बड़ी वायु सेनाओं में शुमार हैं.
एयरफोर्स के पहले चीफ, एयर मार्शल सर थॉमस डब्ल्यू एल्महर्स्ट
आजादी के बाद एयरफोर्स को आर्मी से 'आजाद' करने का श्रेय इंडियन एयरफोर्स के पहले कमांडर इन चीफ, एयर मार्शल सर थॉमस डब्ल्यू एल्महर्स्ट को जाता है. एल्महर्स्ट आजादी के बाद भारत के पहले चीफ बने. बता दें कि आजादी से पहले एयरफोर्स पर आर्मी का नियंत्रण होता था. एल्महर्स्ट 15 अगस्त 1947 से 22 फरवरी 1950 तक अपने पद पर बने रहे.
सुब्रतो मुखर्जी के तौर पर मिला भारतीय चीफ
1 अप्रैल 1954 को इंडियन एयरफोर्स से 'कमांडर इन चीफ' का पद खत्म हो गया और एयर मार्शल सुब्रोतो मुखर्जी को इंडियन एयरफोर्स के पहले भारतीय चीफ बनने का गौरव हासिल हुआ.
एयरफोर्स का आदर्श वाक्य गीता से लिया गया
'नभ: स्पृशं दीप्तम', एयरफोर्स का आदर्श वाक्य है जिसे गीता के ग्यारहवें अध्याय से लिया गया है.
साल 1951 में इस झंडे को स्वीकार किया गया था. इस नीले कलर के झंडे के फर्स्ट क्वॉड्रांट में राष्ट्रीय ध्वज बना होता है. साथ ही एक सर्कल शेप भी है जिसमें भगवा, सफेद और हरा तीनों रंग दिखता है.
इंडियन एयरफोर्स के 7 कमांड| Indian air force commands
इंडियन एयफोर्स के फिलहाल 7 कमांड हैं, जिनमें से 5 ऑपरेशनल हैं वहीं 2 फंक्शनल कमांड हैं
हेडक्वार्टर सेंट्रल एयर कमांड, इलाहाबाद
हेडक्वार्टर ईस्टर्न एयर कमांड, शिलॉन्ग
हेडक्वार्टर वेस्टर्न एयर कमांड, नई दिल्ली
हेडक्वार्टर साउदर्न एयर कमांड, तिरुअनंतपुरम
हेडक्वार्टर साउथ-वेस्टर्न एयर कमांड, गांधी नगर
हेडक्वार्टर मेंटिनेंस कमांड, नागपुर
हेडक्वार्टर ट्रेनिंग कमांड, बेंगलुरु
देश में एयरफोर्स के 50 से ज्यादा एयरबेस हैं जहां से दुश्मन की हर गतिविधियों पर नजर रखी जाती है.
भारतीय एयरफोर्स की ताकत
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार कुल एयरक्राफ्ट की संख्या 2185 है. जिसमें फाइटर्स/इंटरसेप्टर्स 590, फिक्स विंग अटैक एयरक्राफ्ट 804, ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट 708, ट्रेनर एयरक्राफ्ट 251, हेलिकॉप्टर 720, अटैक हेलिकॉप्टर 15.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)