Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Photos Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019IND Vs PAK: भारत-पाक के बीच महामुकाबला शुरू, इन खिलाड़ियों पर रहेगी सबकी नजर Photos

IND Vs PAK: भारत-पाक के बीच महामुकाबला शुरू, इन खिलाड़ियों पर रहेगी सबकी नजर Photos

ICC World Cup 2023: टीम इंडिया के ओपनर शुभमन गिल पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले महामुकाबलें में खेलेंगे.

क्विंट हिंदी
तस्वीरें
Published:
<div class="paragraphs"><p>IND Vs PAK:भारत-पाक के बीच महामुकाबला शुरू, इन खिलाड़ियों पर रहेगी सबकी नजर Photos</p></div>
i

IND Vs PAK:भारत-पाक के बीच महामुकाबला शुरू, इन खिलाड़ियों पर रहेगी सबकी नजर Photos

फोटो- Altered By Quint Hindi

advertisement

भारत बनाम पाकिस्तान (India Vs Pakistan) के बीच 14 अकटूबर को होने वाले विश्व कप 2023 के महामुकाबले पर सभी की नजरे टिकी हुई हैं. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होने वाले मैच में दोनों टीम के कई खिलाड़ी गेम चेंजर साबित हो सकते हैं. एक तरफ भारतीय बल्लेबाज रोहित शर्मा और विराट कोहली शानदार फार्म में हैं तो दूसरी तरफ पाकिस्तान के बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान अच्छे फार्म में है.

विराट कोहली का पाकिस्तान के खिलाफ रिकार्ड काफी अच्छा रहा है. विराट विश्व कप 2023 के पहले दोनों मुकाबलें में शानदार लय में दिखे हैं. विराट ने विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ अब तक तीन मुकाबले खेले हैं, जिसमें  64.33 की औसत और 91.03 की स्ट्राइक रेट से 193 रन बनाए हैं. पाकिस्तान के खिलाफ 2015 विश्व कप के मुकाबलें में कोहली ने 107 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली थी. तथा 2019 में भी उन्होनें पाकिस्तान के खिलाफ 77 रन बनाए थे.

फोटो- BCCI

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा पर सभी की नजरें होंगी.रोहित शर्मा शानदार फॉर्म में हैं. रोहित ने विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ अब तक दो मैच खेले हैं, लेकिन आंकड़े बेहद शानदार हैं. उन्होंने दो मैचो में 77.50 की औसत और 116.54 की स्ट्राइक रेट से 155 रन बनाए हैं. 2019 में रोहित ने पाकिस्तान के खिलाफ 140 रनों की यादगार पारी खेली थी.

फोटो- BCCI

विश्व कप 2023 के पहले दो मुकाबलों में डेंगु के कारण टीम से बाहर रहने वाले भारतीय ओपनर शुभमन गिल पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले महामुकाबलें में खेल सकते हैं. गिल के टीम में वापस आने से भारतीय बल्लेबाजी युनिट और भी मजबुत हो जाएगी. 

फोटो- BCCI

विश्व कप 2023 में पाकिस्तान के खिलाफ गेंदबाजी में सभी की निगाहें तेज गेंदबाज बुमराह पर होंगी. बुमराह ने 2023 विश्व कप के दो मुकाबलों में शानदार गेंदबाजी करते हुए 6 विकेट चटकाए हैं. विश्व कप में जसप्रीत बुमराह ने पाकिस्तान के खिलाफ अब तक एक मैच खेला है.जहां उन्होनें कोई विकेट नहीं लिया था.

फोटो- BCCI

भारत बनाम पाकिस्तान के बीच 14 अकटूबर को हेने वाले महामुकाबले में स्पिन युनिट में कुलदीप यादव गेम चेंजर साबित हो सकते हैं.कुलदीप ने विश्व कप 2023 के पहले दो मुकाबलों में किफायती गेंदबाजी करते हुए तीन विकेट चटकाए हैं.

फोटो- BCCI

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम विश्व कप 2023 के पहले दो मुकाबलों में अब तक कोई खास रन नही बना पाए हैं. बाबर ने पहले मुकाबलें में पांच तथा दूसरे में मात्र दस रन बनाए हैं. भारत के खिलाफ होने वाले मैच में फैंस को उनसे अच्छी पारी की उम्मीद होगी.

फोटो- Babar Azam Twitter(X)

पाकिस्तान के विकेट कीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान बहुत अच्छे फॉर्म में चल रहे हैं.  रिजवान विश्व कप 2023 के पहले दो मुकाबलों में 199 रन बना चुके हैं. भारत को मैच जितने के लिए इन्हें जल्दी आउट करना होगा.   

फोटो- PCB Twitter (X)

विश्व कप 2023 के इस महा मुकाबले में  पाकिस्तान के प्रमुख गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी पर भी सभी की निगाहें टिकी होंगी. हालांकि विश्व कप 2023 के पहले दो मुकाबलों में अफरीदी अब तक गेंद से कोई खास कमाल नहीं दिखा पाए हैं. परंतु इसी साल हुए एशिया कप 2023 में भारत के खिलाफ अफरीदी  ने चार विकेट लिए थे.

फोटो- Shaheen Shah Afridi (X)

पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ 14 अक्टूबर को होने वाले भारत पाकिस्तान के बीच माच में भारतीय बल्लेबाजों को अपनी गेंदबाजी से परेशान कर सकते हैं.हारिस विश्व कप 2023 के पहले दो मुकाबलों में शानदार गेंदबाजी करते हुए पांच विकेट चटका चुके हैं.

फोटो- Babar Azam Twitter(X)

पाकिस्तान टीम में लंबे समय बाद बाद वापसी करने वाले तेज गेंदबाज हसन अली ने विश्वकप 2023 में शानदार गेंदबाजी करते हुए छह विकेट लिए हैं. 

फोटो- Hasan Ali Twitter(X)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT