ADVERTISEMENTREMOVE AD

IND vs PAK Preview: भारत-पाक महाभिड़ंत को तैयार, आंकड़ों से पिच रिपोर्ट तक, सब जानिए

IND vs PAK World Cup 2023: भारत और पाकिस्तान दोनों ही टीमों ने इस विश्व कप में दो-दो मैच जीते हैं.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

India vs Pakistan, 12th Match, World Cup 2023: क्रिकेट के मैदान पर सबसे बड़ा मुकाबला शुरू होने में अब 24 घंटे से भी कम का समय बचा है. विश्व कप 2023 (World Cup 2023) में भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) की टीमें आमने-सामने आने के लिए तैयार हैं. शनिवार, 14 अक्टूबर को गुजरात के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच ये महामुकाबला खेला जाएगा.

इसके लिए भारत और पाकिस्तान दोनों ही टीमों ने खासी तैयारी की है, लेकिन बड़े मैच का दबाव निश्चित तौर पर दिखाई देगा. आइए देखते हैं कि इस मैच से पहले क्या हैं बड़े अपडेट और दोनों टीमों की तैयारी कैसी है?

ADVERTISEMENTREMOVE AD

भारत के लिए गिल करेंगे ओपनिंग?

भारत को इस सवाल का सामना करना पड़ सकता है कि रोहित शर्मा के साथ शुभमन गिल उतरेंगे या ईशान किशन. गिल डेंगू के चलते पहले दो मैचों में नहीं खेल पाए. यहां तक कि उन्हें अस्पताल में भर्ती भी होना पड़ा. उनकी गैरहाजिरी में ईशान किशन ने ओपनिंग की. अब गिल ठीक बताए जा रहे हैं और मैदान पर उतर सकते हैं. अगर गिल खेलते हैं तो भारतीय टीम मैनेजमेंट ईशान को बाहर बिठा सकता है. टीम में और किसी बदलाव की संभावना न के बराबर है.

भारत के खिलाड़ी भी शानदार फॉर्म में हैं. अफगानिस्तान के खिलाफ रोहित का शतक हो या ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ केएल राहुल और विराट कोहली की मैच जिताऊ बल्लेबाजी, बैटिंग लाइनअप गजब के फॉर्म में है.

पाकिस्तान की तरफ से भी तैयारी अच्छी है, लेकिन टीम किस दिन कैसा खेलेगी इसका अनुमान लगा पाना किसी एक्सपर्ट के लिए भी टेढ़ी खीर है. हाल ही में एशिया कप में पाकिस्तान की टीम श्रीलंका के खिलाफ हारकर बाहर हो गई थी और इस विश्व कप में पाकिस्तान ने श्रीलंका के खिलाफ ही अपना ODI इतिहास का सबसे बड़ा रन चेज किया.

पाकिस्तान की तरफ से बाबर आजम की फॉर्म को लेकर टीम की चिंता बनी हुई है. पिछले कुछ समय से बाबर खास प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं. गेंदबाजी में पाकिस्तान हमेशा से मजबूत टीम मानी जाती है.

संभावित प्लेइंग 11

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन/शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज.

पाकिस्तान: अब्दुल्ला शफीक, इमाम-उल-हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, हसन अली, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ.

क्या कहते हैं आंकड़े?

भारत और पाकिस्तान दोनों ही टीमों ने इस विश्व कप में दो-दो मैच जीते हैं और किसी को हार नहीं मिली है, लेकिन ODI विश्व कप में रिकॉर्ड की बात करें तो पाकिस्तान अब तक भारत से जीत नहीं पाया है. दोनों टीमों के बीच विश्व कप में अब तक सात मुकाबले हुए हैं और सारे मैचों में जीत भारत की हुई.

पिछले महीने एशिया कप में भी भारत और पाकिस्तान की टीमें दो बार आमने-सामने आई थीं, इसमें एक मैच बारिश के चलते रद्द हो गया था और एक में भारत ने जीत हासिल की थी.

नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच से दिन के समय स्पिनरों को मदद मिलती है. हालांकि, रात में, ओस के कारण ये बल्लेबाजी के अनुकूल माना जाता है. भारत-पाकिस्तान मैच के लिए भी इसी तरह का विकेट रहने की उम्मीद है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मैच से पहले होगा म्यूजिकल सेरेमनी

भारत-पाकिस्तान के बड़े मैच में दर्शकों के लिए BCCI ने खास तैयारियां भी की हैं. मैच दोपहर 2 बजे से शुरू होगा, लेकिन इससे पहले 12.30 बजे से नरेंद्र मोदी स्टेडियम में म्यूजिकल सेरेमनी होगी, जिसमें शंकर महादेवन, सुखविंदर सिंह और अरिजीत सिंह जैसे सितारे परफॉर्म करेंगे.

मैच लाइव कहां देखें?

भारत-पाकिस्तान का ये मैच स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव देख सकते हैं. इसके अलावा डिज्नी+हॉटस्टार पर इसकी लाइव स्ट्रीमिंग भी की जाएगी. मोबाइल पर ये स्ट्रीमिंग बिल्कुल फ्री रहने वाली है, यानी अलग से रिचार्ज का भी कोई झंझट नहीं होगा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×