Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Photos Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019अफ्रीका के जंजीबार में खुला IIT का पहला इंटरनेशनल कैंपस, पढ़ाए जाएंगे ये कोर्स- Photos

अफ्रीका के जंजीबार में खुला IIT का पहला इंटरनेशनल कैंपस, पढ़ाए जाएंगे ये कोर्स- Photos

IIT Madras Zanzibar Campus: यह कैंपस पूर्वी अफ्रीका के तंजानिया में स्थित जांजीबार में है

क्विंट हिंदी
तस्वीरें
Published:
<div class="paragraphs"><p>अफ्रीका के जंजीबार में खुला IIT का पहला इंटरनेशनल कैंपस, पढ़ाए जाएंगे ये कोर्स- Photos</p></div>
i

अफ्रीका के जंजीबार में खुला IIT का पहला इंटरनेशनल कैंपस, पढ़ाए जाएंगे ये कोर्स- Photos

फोटो-(Photo Courtesy:X/@IITMZanzibar)

advertisement

IIT Madras Zanzibar Campus: अभी तक आईआईटी (IIT) सिर्फ भारत में थे. लेकिन अब आईआईटी मद्रास (IIT Madras) ने अपना एक कैंपस विदेश में भी खोल लिया है. यह कैंपस पूर्वी अफ्रीका के तंजानिया में स्थित जंजीबार में खुला है. वहां फिलहाल बैचलर्स और मास्टर्स प्रोग्राम के 1-1 कोर्स संचालित किए जाएंगे. देखिए तस्वीरें.

IIT मद्रास ने अफ्रीका के जंजीबार में अपना पहला अंतरराष्ट्रीय कैंपस स्थापित किया है. जिसका उद्घाटन सोमवार, 6 नवंबर को हुआ.

(Photo Courtesy:X/@IITMZanzibar)

परिसर का उद्घाटन जंजीबार के राष्ट्रपति डॉ. हुसैन अली मविनी ने किया, उद्घाटन समारोह में तंजानियाई और भारतीय अधिकारियों के साथ-साथ शिक्षक भी शामिल हुए.

(Photo Courtesy:X/@IITMZanzibar)

IIT-M जंजीबार में पेश किए जाने वाले पाठ्यक्रम भारतीयों सहित सभी देशों के छात्रों के लिए खुले हैं.

(Photo Courtesy:X/@IITMZanzibar)

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

IIT मद्रास जांजीबार कैंपस में पहले बैच में 40 प्रतिशत महिलाएं हैं. इसके अलावा 35 अंडरग्रेजुएट और 15 पोस्ट ग्रेजुएट छात्र शामिल हैं.

(Photo Courtesy:X/@IITMZanzibar)

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, जंजीबार सरकार ने एक परिसर स्थापित करने के लिए लगभग ₹1,000 से ₹1,500 करोड़ और 232 एकड़ जमीन देने का वादा किया था. परमानेंट कैंपस का निर्माण जंजीबार सरकार और भारत सरकार द्वारा किया जाएगा.

(Photo Courtesy:X/@IITMZanzibar)

IIT मद्रास जंजीबार कैंपस में डेटा साइंस और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) में बैचलर ऑफ साइंस (BS) और मास्टर ऑफ टेक्नोलॉजी (MTech) की पढ़ाई होगी.

(Photo Courtesy:X/@IITMZanzibar)

कैंपस में पूरी तरह से सुसज्जित कार्यालय, अत्याधुनिक क्लासरूम, एक प्रभावशाली सभागार, कैंटीन, एक डिस्पेंसरी और स्पोर्ट्स  की सुविधाएं हैं.

(Photo Courtesy:X/@IITMZanzibar)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT