ADVERTISEMENTREMOVE AD

"कपड़े उतारे, बनाया वीडियो"- IIT BHU की छात्रा से छेड़छाड़ का आरोप, धरने पर स्टूडेंट्स

IIT BHU Girl Molestation: छात्रा अपने एक दोस्त के साथ टहल रही थी, इसी दौरान बाइक सवार तीन बदमाश आए और उसका मुंह दबाया और कोने में ले गए.

Published
छोटा
मध्यम
बड़ा

यूपी के वाराणसी के IIT BHU की छात्रा से छेड़छाड़ करने का मामला (IIT BHU Girl Molestation) सामने आया है. आरोप है कि बाइक सवार तीन बदमाशों ने छात्रा को निर्वस्त्र कर उसका वीडियो बनाया और जान से मारने की धमकी दी. इसको लेकर पीड़िता ने लंका थाने में तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ FIR दर्ज कराई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

FIR में छात्रा ने बताया कि वह अपने एक दोस्त के साथ टहल रही थी, इसी दौरान बाइक सवार तीन बदमाश आए और उसका मुंह दबाया और कोने में ले गए, जहां आरोपियों ने छात्रा से अश्लील हरकत की और उसे निर्वस्त्र कर वीडियो बनाया.

मामला सामने आने के बाद यूनिवर्सिटी के छात्र धरना-प्रदर्शन पर उतर गए. बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने हाथों में 'वी वान्ट जस्टिस' लिखी तख्तियां लेकर जमकर नारेबाजी की. इसके साथ ही छात्रों ने संस्थान के कैंपस में लड़कियों की सुरक्षा का मुद्दा भी उठाया.

छात्रा ने FIR में क्या बताया?

पीड़िता ने बताया...

"1-2 नवंबर की दरम्यानी रात 1.30 बजे मैं अपने हॉस्टल से न्यू गर्ल्स IIT BHU से टहलने निकली थी. जैसे ही गांधी स्मृति छात्रावास चौराहे के पास पहुंची, वही पर मेरा एक दोस्त मिला. हम दोनों साथ में जा रहे थे कि रास्ते में कर्मन बाबा मन्दिर से करीब 300-400 मीटर के बीच एक बाइक पर तीन लोग आए. उन्होंने अपनी बाइक खड़ी कर मुझे और मेरे दोस्त को अलग कर दिया. मेरा मुंह दबा दिया और फिर एक कोने में ले गए. बदमाशों ने पहले मुझे किस किया. उसके बाद मेरा सारे कपड़े निकाले, इसके बाद फोटो खींचे और वीडियो भी बनाया."

छात्रा ने आगे बताया कि जब मैं बचाव-बचाव चिल्लाने लगी तो उन्होंने मुझे मारने की धमकी दी. उन्होंने मेरा मोबाइल भी ले लिया और 10-15 मिनट बाद मुझे छोड़ा. वहां से मैं भागी और पीछे से बाइक की आवाज सुनकर मैें सामने प्रोफेसर के घर में घुस गई. इसके बाद छात्रा को पार्लियामेंट सेक्योरिटी कमिटी के राहुल राठौर ने उन्हें पेट्रोलिंग गार्ड के पास ले जाकर छोड़ा.

IIT BHU Girl Molestation: छात्रा अपने एक दोस्त के साथ टहल रही थी, इसी दौरान बाइक सवार तीन बदमाश आए और उसका मुंह दबाया और कोने में ले गए.

किन धाराओं में FIR दर्ज

  • 354 ख (निर्वस्त्र करने के आशय से स्त्री पर हमला या आपराधिक बल का प्रयोग)

  • 506 (आपराधिक धमकी के लिए सजा)

  • IT एक्ट 2008 66E-अगर कोई व्यक्ति किसी अन्य महिला या पुरुष अश्लील तस्वीर बैगर उसकी अनुमति के लेता है या कहीं अपलोड करने पर)

कांग्रेस ने उठाए सवाल

कांग्रेस ने इस मामले पर योगी सरकार को घेरते हुए एक्स (पहले ट्विटर) पर लिखा, "ये हाल देश के प्रतिष्ठित संस्थान का है. यूपी के CM योगी इसी कानून व्यवस्था का ढिंढोरा पीटते हैं, जहां एक छात्रा के साथ यूनिवर्सिटी के अंदर बदसलूकी हो जाती है."

वहीं यूपी कांग्रेस ने भी सवाल उठाए हैं. सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, "काशी हिंदू विश्वविद्यालय में बीती रात एक छात्रा अपने हॉस्टल से निकलती है. रास्ते में उसे तीन मनचले पकड़ लेते हैं. जबरदस्ती कोने में ले जाकर अश्लील हरकतें करते हैं. जैसे-तैसे छात्रा उनसे बचकर हॉस्टल पहुंचती है. यह सब प्रधान जी के संसदीय क्षेत्र स्थित विद्या के सबसे बड़े मंदिर में हो रहा है. सत्ता का महिला सुरक्षा से जुड़ा हर दावा पांवों तले रौंदा जाता है और पूछने वाला कोई नहीं।

अगले दिन यानी आज सुबह से हजारों छात्र-छात्राएं विश्वविद्यालय परिसर में धरनारत हैं. मगर, यह ओछी हरक़त करने वाला नीच पुलिस और विवि प्रशासन की पकड़ में अब तक नहीं आया है. कहां गया 'गृह'मंत्री जी का लड़कियों के आधी रात सड़क पर खुला घूमने का वायदा? कैसे पढेंगी बेटियां? जब वे अपने विवि परिसर में ही सुरक्षित नहीं रहेंगी? है कोई जवाब."

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×