Home Photos IND vs AFG: पहला T20 नहीं खेलेंगे कोहली, राशिद भी बाहर- किसे मिलेगा प्लेइंग 11 में मौका?
IND vs AFG: पहला T20 नहीं खेलेंगे कोहली, राशिद भी बाहर- किसे मिलेगा प्लेइंग 11 में मौका?
IND vs AFG Match Preview: भारत और अफगानिस्तान के बीच टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला 11 जनवरी को खेला जाएगा.
क्विंट हिंदी
तस्वीरें
Published:
i
भारत-अफगानिस्तान पहला T-20 कल
(फोटो: PTI)
✕
advertisement
भारत और अफगानिस्तान (IND vs AFG) के बीच गुरुवार, 11 जनवरी से तीन मैचों की टी-20 सीरीज का आगाज होने जा रहा है. सीरीज का पहला मुकाबला, मोहाली में खेला जाएगा. भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे से मैच शुरू होगा. इस मैच से पहले अफगानिस्तान की टीम को बड़ा झटका लगा है. वहीं भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली भी पहला मैच नहीं खेलेंगे. मैच से पहले आपको बताते हैं, दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11, अब तक कैसा है दोनों टीमों का रिकॉर्ड?
भारत और अफगानिस्तान के बीच मोहली में गुरुवार, 11 जनवरी को तीन मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाएगा.
(फोटो: PTI)
अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली अफगानिस्तान के खिलाफ टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला नहीं खेलेंगे. वे दूसरे और तीसरे टी-20 के लिए उपलब्ध रहेंगे. कोच राहुल द्रविड़ ने बताया, "विराट निजी कारणों की वजह से पहले मुकाबले के लिए उपलब्ध नहीं हैं."
(फोटो: PTI)
कोहली की गैरहाजिरी में शुभमन गिल नंबर 3 पर बैटिंग करेंगे.
(फोटो: PTI)
दक्षिण अफ्रीका में अपने शतकीय प्रदर्शन के बाद सैमसन की प्लेइंग 11 में जगह पक्की मानी जा रही है. वहीं निचले क्रम में रिंकू सिंह को भी मौका मिल सकता है.
(फोटो: PTI)
मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारतीय कोच राहुल द्रविड़ ने कहा कि टीम इंडिया को वर्ल्ड कप से पहले अब तक एक ही सीरीज खेलनी है. ऐसे में IPL में खिलाड़ियों का प्रदर्शन वर्ल्ड कप के लिए टीम चयन में अहम भूमिका निभाएगा.
(फोटो: PTI)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
भारत और अफगानिस्तान के बीच अब तक कुल 5 T20 मैच खेले गए हैं. इस दौरान टीम इंडिया ने 4 मैचों में जीत दर्ज की है. वहीं एक मैच बेनतीजा रहा.
(फोटो: PTI)
मैच से पहले अफगानिस्तान टीम को बड़ा झटका लगा है. ऑलराउंडर राशिद खान भारत के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज में नहीं खेलेंगे, कप्तान इब्राहिम जादरा ने मोहाली में पहले मैच की पूर्व संध्या पर इसकी पुष्टि की है.
(फोटो: PTI)
भारत संभावित प्लेइंग 11: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, संजू सैमसन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, अवेश खान, कुलदीप यादव/रवि बिश्नोई, मुकेश कुमार
भारत-अफगानिस्तान के बीच होने वाले मुकाबलों का टीवी पर प्रसारण Sports 18 और कलर्स Cineplex चैनल पर होगा. वहीं मोबाइल पर यूजर्स जियो सिनेमा पर मैच देख सकते हैं.