ADVERTISEMENTREMOVE AD

India Squad For Afghanistan: अफगानिस्तान के खिलाफ T20 सीरीज में विराट- रोहित की वापसी

India Squad For Afghanistan Series: अफगानिस्तान की टीम भारत के खिलाफ 11 जनवरी को मोहाली में अपना पहला मुकाबला खेलेगी.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

India Squad For T20Is vs Afghanistan : अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की T20 सीरीज के लिए भारतीय टीम (Indian Cricket Team) का ऐलान हो गया है. भारतीय स्कीपर विराट कोहली और रोहित शर्मा की T20 फॉर्मेट में वापसी हुई है. वहीं सेलेक्टर्स ने तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज को आराम दिया गया है. तीनों फॉर्मेट के अधिकारिक कप्तान रोहित शर्मा को इस सीरीज में कप्तानी की जिम्मेदारी दी गई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

भारतीय दौरे पर आ रही अफगानिस्तान की टीम भारत के खिलाफ 11 जनवरी को मोहाली में अपना पहला मुकाबला खेलेगी. उसके बाद दूसरा और तीसरा मैच क्रमश: इंदौर में 14 और बैंगलूरू में 17 जनवरी को होगा.

रोहित- विराट की T20 फॉर्मेट में वापसी

भारतीय ओपनर रोहित शर्मा और मध्यक्रम के बल्लेबाज विराट कोहली की T20 फॉर्मेट में लगभग एक साल बाद वापसी हुई है. रोहित और विराट ने अपना आखिरी मैच T20 विश्वकप 2022 के सेमीफाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था.

बुमराह- सिराज को आराम

तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज को आराम दिया गया है. सिराज और बुमराह ने हाल ही दक्षिण अफ्रीका दौरे पर शानदार गेंदबाजी की थी. बुमराह ने अफ्रीका के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा 11 विकेट लिए थे. जबकि सिराज ने 9 विकेट चटकाए थे.

0

भारत- अफगानिस्तान T20 सीरीज का शेड्यूल

  • पहला T20- 11 जनवरी, मोहाली, 7 बजे शाम

  • दूसरा T20- 14 जनवरी, इंदोर, 7 बजे शाम

  • तीसरा T20- 17 जनवरी, बैंगलूरू, 7 बजे शाम

अफगानिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया का स्क्वाड

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, वॉशिंटन सुंदर, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, आवेश खान और मुकेश कुमार

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×