Home Photos IND vs AFG: पहला टी20 भारत के नाम- शिवम का पचासा, अफगानिस्तान 6 विकेट से हारा| Photos
IND vs AFG: पहला टी20 भारत के नाम- शिवम का पचासा, अफगानिस्तान 6 विकेट से हारा| Photos
India vs Afghanistan, 1st T20I: भारत ने पहले मुकाबले में अफगानिस्तान को हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है.
क्विंट हिंदी
तस्वीरें
Published:
i
IND vs AFG: पहला टी20 भारत के नाम- शिवम दुबे का पचासा, अफगानिस्तान 6 विकेट से हारा| Photos
(फोटो :PTI)
✕
advertisement
भारत और अफगानिस्तान (IND vs AFG) के बीच टी20I सीरीज का पहला मुकाबला मोहाली के पंजाब क्रिकेट एसोसिएसन आईएस बिंद्रा स्टेडियम में खेला गया. साल 2024 के पहले टी20 मैच को भारत ने 6 विकेट से जीत लिया है.
भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. बल्लेबाजी करने उतरी अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत को 159 रनों का लक्ष्य दिया. 159 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंडियन की शुरुआत अच्छी नहीं रही. रोहित शर्मा पारी की दूसरी गेंद पर रनआउट हो, पवेलियन लौट गए. हालांकि पारी को युवा बल्लेबाजों ने संभाला और टीम को टीम दिलाई. भारत की ओर से शिवम दुबे (Shivam Dubey) ने नाबाद 60 रनों की पारी और गेंदबाजी में 1 विकेट चटकाकर शानदार आलराउंड प्रदर्शन किया.
भारत की ओर से शिवम दुबे ने नाबाद 60 रनों की पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई. गेंदबाजी में भी शिवम दुबे ने 1 विकेट चटकाया था.
(फोटो :PTI)
रोहित शर्मा पारी की दूसरी गेंद पर रनआउट हो गए. रोहित के रनआउट के बाद अफगानिस्तान के खिलाड़ियों और शुभमन गिल की प्रतिक्रिया.
(फोटो :PTI)
अफगानिस्तान की ओर से मुजीब-उर-रहमान ने 2 और ओमरजाई ने 1 विकेट चटकाया.
(फोटो :PTI)
टी20 विश्व कप 2024 से पहले भारत की ये पहली और आखिरी सीरीज है. इस सीरीज के बाद भारतीय टीम टी20 विश्वकप में खेलते हुए दिखेगी.
(फोटो :PTI)
अक्षर पटेल ने 8वें ओवर में रहमानुल्लाह गुरबाज का विकेट चटकाकर टीम को पहली सफलता दिलाई.
(फोटो :PTI)
अफगानिस्तान की ओपनिंग जोड़ी रहमानुल्लाह गुरबाज (23 रन) और इब्राहिम जादरान (25 रन) ने 50 रनों की साझेदारी की. हालांकि दोनों बल्लेबाज टीम के 50 रनों के स्कोर पर आउट भी हो गए थे.
(फोटो :PTI)
भारत की ओर से शिवम दुबे ने 1 विकेट व मुकेश कुमार और अक्षर पटेल ने 2-2 विकेट अपने नाम किए.
(फोटो :PTI)
मोहम्मद नबी ने अफगानिस्तान की ओर से ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की. नबी ने 27 गेंदों पर 42 रनों की पारी खेली थी.
(फोटो :PTI)
पहले बल्लेबाजी करने हुए अफगानिस्तान की टीम ने भारत को 159 रनों का लक्ष्य दिया था. लक्ष्य को इंडियन टीम ने 4 विकेट खोकर 17.3 ओवर में चेज कर लिया.
(फोटो :PTI)
तीन मैचों की टी20I सीरीज में भारत ने 1-0 की बढ़त बना ली है. अब भारत की नजर 14 जनवरी को होने वाले दूसरे टी20 मुकाबले पर होगी.