भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दिल्ली टेस्ट मैच कभी इस पाले में तो कभी उस पाले में रहा. पहले दिन ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी थी. पहले दिन का खेल टीमों के लिए औसत रहा, लेकिन दूसरे दिन भारत ने लड़खड़ाती बल्लेबाजी को संभालकर ऑस्ट्रेलिया को मिलती दिख रही लीड को लगभग खत्म करके 1 रन पर ला दिया.
इसके बाद भारतीय गेंदबाजों में ऑस्ट्रेलाई बल्लेबाजी को ताश के पत्तों की तरह बिखेर दिया. पूरी ऑस्ट्रेलियाई टीम 113 रनों पर आउट हो गई और भारत को जीत के लिए सिर्फ 115 रनों का लक्ष्य मिला. भारत ने इस लक्ष्य को आसानी से हासिल करके सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)