advertisement
ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के खिलाफ दिल्ली टेस्ट में अश्विन और जडेजा (Ashwin-Jadeja) ने बाजी पलट दी है. दूसरे दिन का खेल खत्म होने पर लग रहा था कि भारत मुश्किल स्थिती में है, लेकिन तीसरे दिन के पहले सत्र में अश्विन और जडेजा की जोड़ी कंगारू बल्लेबाजों पर कहर बनकर टूट पड़ी.
भारत ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजी को दूसरी पारी में 113 रनों पर समेट दिया. ऑस्ट्रेलिया के पास पहले से 1 रन की ही लीड थी, ऐसे में उनका कुल स्कोर 114 रन हो गया. अब भारत को सीरीज का दूसरा टैस्ट मैच, जो दिल्ली में खेला जा रहा है, जीतने के लिए महज 115 रनों की जरूरत है. दूसरी पारी में अश्विन ने 3 और जडेजा ने 7 विकेट लिए.
यहां से लग रहा था कि कंगारू अब बड़ा स्कोर बनाकर भारत के सामने मुश्किल खड़ी कर देंगे. लेकिन तीसरे दिन जडेजी की फिरकी विपक्षी टीम के लिए काल बनकर सामने आई. दूसरे दिन सिर्फ 52 रन के भीतर ही ऑस्ट्रेलिया ने अपने 9 बल्लेबाज गंवा दिए. जडेजा ने इस पारी में 7 विकेट लिए.
दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया के 9 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाए. सबसे ज्यादा 43 रन ट्रेविस हेड ने बनाए. इसके अलावा मार्नस लाबुशेन ने 35 रनों का योगदान दिया.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)