Home Photos ऑस्ट्रेलिया से बदले का मौका, टी-20 सीरीज टीम का ऐलान, इंडिया के धुरंधरों की Photo
ऑस्ट्रेलिया से बदले का मौका, टी-20 सीरीज टीम का ऐलान, इंडिया के धुरंधरों की Photo
T20 series: हार्दिक पंड्या घुटने की चोट से अभी तक उबर नहीं पाये हैं, जिस वजह से टीम इंडिया की कमान सूर्यकुमार यादव संभालेंगे.
क्विंट हिंदी
तस्वीरें
Published:
i
ऑस्ट्रेलिया से बदले का मौका, टी-20 सीरीज टीम का ऐलान, इंडिया के धुरंधरों की Photo
फोटो- बीसीसीआई
✕
advertisement
2023 वर्ल्ड कप (World Cup) की गरमाहट अब खत्म हो चुकी है. दोनों फाइनलिस्ट टीमें इंड़िया और ऑस्ट्रेलिया 23 नवंबर से शुरू होने वाले पांच मैचों की टी20 सीरीज में फिर से भिड़ेंगी. अब सभी टीमों का ध्यान धीरे-धीरे जून 2024 में वेस्टइंडीज और अमेरिका में खेले जाने वाले टी20 विश्व कप पर है. भारत ने सोमवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले टी20 मैचों के लिए टीम की घोषणा की.
हार्दिक पंड्या घुटने की चोट से अभी तक उबर नहीं पाये हैं, जिस वजह से टीम इंडिया की कमान सूर्यकुमार यादव संभालेंगे. ऋतुराज गायकवाड़ को उपकप्तान बनाया गया है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले इस सीरीज में भारतीय क्रिकेट फैंस चाहेंगे कि टीम इंडिया वर्ल्ड कप में मिली हार का बदला ले. 5 मैचों की भारत ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज JioCinema पर मुफ्त स्ट्रीम की जाएगी.
23 नवंबर से शुरू होने वाले पांच मैचों की टी 20 सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी सूर्य कुमार यादव को सौंपी गई है.
फोटो- PTI
उपकप्तान के रूप में ऋतुराज गायकवाड़ का चयन हुआ है. लेकिन ये केवल शुरू के तीन मैचों में श्रेयश अय्यर की गैर मौजूदगी की वजह से इस कमान को संभालेंगे.
फोटो- इंस्टाग्राम
इस सीरीज में रोहित, विराट जैसे चेहरों की गैर मौजूदगी के बावजूद कई धुरंधर खिलाड़ियों का चयन हुआ है. इन्हीं में से एक रिंकू सिंह हमें खेलते नजर आयेंगे.
फोटो- इंस्टाग्राम
हरफनमौला खिलाड़ी वाशिंगटन सुंदर का भी चयन इस सीरीज के लिए हुआ है. ये ऐसे प्लेयर हैं जिन्हें जब भी मौका मिला अपने खेल से लोगों को प्रभावित किया.
फोटो- इंस्टाग्राम
टीम में दूसरे ऑलराउंडर के रूप में अक्षर पटेल को चुना गया है. अक्षर लेफ्ट आर्म स्पीनर हैं और अपने बैट से भी योगदान देने में सक्षम हैं.
फोटो- इंस्टाग्राम
इस सीरीज में यशस्वी जयसवाल का चयन हुआ है जो एक शानदार औपनर बैट्समैन हैं.
फोटो- इंस्टाग्राम
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
टीम में दो विकेटकीपर बैट्समैंन का चयन हुआ है. पहले हैं तीलक वर्मा और दूसरे हैं ईशान किशन.
फोटो- इंस्टाग्राम
श्रेयस अय्यर शुरू के तीन मैच नहीं खेलेंगे. रायपुर और बेंगलुरु में आखिरी दो टी20 के लिए बतौर उप-कप्तान के रूप में टीम में शामिल होंगे.
फोटो- इंस्टाग्राम
भारत की टी20 टीम: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़ (उप-कप्तान), ईशान किशन, यशस्वी जयसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, शिवम दुबे, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह , प्रसिद्ध कृष्णा, आवेश खान, मुकेश कुमार
फोटो- इंस्टाग्राम
मैथ्यू वेड भारत के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज में ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी करेंगे.
फोटो- इंस्टाग्राम
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस और उनके साथी तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क और जोश हेजलवुड विश्वकप के बाद स्वदेश लौटेंगे.