Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Photos Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019IND vs PAK: भारत ने किया हॉकी 5s एशिया कप फतह, पाकिस्तान को फाइनल में हराया Photos

IND vs PAK: भारत ने किया हॉकी 5s एशिया कप फतह, पाकिस्तान को फाइनल में हराया Photos

Hockey India ने खिलाड़ियों को ₹2 लाख और सहयोगी स्टाफ को ₹1 लाख का नकद पुरस्कार देने की घोषणा की है.

क्विंट हिंदी
तस्वीरें
Published:
<div class="paragraphs"><p>भारत ने किया हॉकी में एशिया फतह, कड़े मुकाबले में पाकिस्तान को हराया</p></div>
i

भारत ने किया हॉकी में एशिया फतह, कड़े मुकाबले में पाकिस्तान को हराया

(फोटो-Hockey India/X)

advertisement

शनिवार 2 सितंबर को ओमान (Oman) में हुए हॉकी एशिया कप के फाइनल मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को हरा हॉकी 5s एशिया कप 2023 (Hockey Asia Cup 2023) का खिताब अपने नाम कर लिया. मैच के आखिरी समय में दोनों टीमें 4-4 से बराबरी पर थीं, जिसके बाद पेनाल्टी शूटआउट खेला गया. पेनाल्टी शूटआउट में भारत ने पाकिस्तान को 2-0 से हरा दिया.

भले ही भारत-पाकिस्तान की क्रिकेट टीमों के बीच एशिया कप 2023 का मैच बारिश के चलते ड्रा हो गया. लेकिन दूसरी ओर भारतीय हॉकी टीम ने पाकिस्तान को रोमांचक शूटआउट में 2-0 से हराकर भारतीय फैंस को खुशखबरी दे दी है.

(फोटो-Hockey India/X)

मैच आखरी समय तक बेहद रोमांचक बना रहा और समय खत्म होने तक दोनों टीमें 4-4 के बराबर स्कोर पर रहीं. लेकिन शूटआउट में 2-0 से भारत ने खिताब अपने नाम कर लिया.

(फोटो-Hockey India/X)

भारत की ओर से मोहम्मद राहील, जुगराज सिंह और मनिंदर सिंह ने निर्धारित समय में गोल दागे. वहीं गुरजोत सिंह और मनिंदर सिंह ने शूटआउट में गोल किए.

(फोटो-Hockey India/X)

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

पाकिस्तान की ओर से अब्दुल रहमान कप्तान अब्दुल राणा, जिकरिया हयात और अरशद लियाकत ने गोल किए. लेकिन दुर्भाग्यवश शूटआउट में पाकिस्तानी टीम कोई गोल नहीं कर पाई.

(फोटो-Hockey India/X)

हॉकी इंडिया ने एशिया कप जीतने पर पूरी टीम की खिलाड़ियों को 2 लाख और सहयोगी स्टाफ को 1 लाख का इनाम देने का एलान किया है. 

(फोटो-Hockey India/X)

एशिया कप में सबसे ज्यादा गोल करने का खिताब पाकिस्तान के अब्दुल राणा ने हासिल की है. उन्होने पूरे एशिया कप में 27 गोल किए हैं.

(फोटो-Asian Hockey Fedration/X)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT