Home Photos IND vs PAK: भारत ने किया हॉकी 5s एशिया कप फतह, पाकिस्तान को फाइनल में हराया Photos
IND vs PAK: भारत ने किया हॉकी 5s एशिया कप फतह, पाकिस्तान को फाइनल में हराया Photos
Hockey India ने खिलाड़ियों को ₹2 लाख और सहयोगी स्टाफ को ₹1 लाख का नकद पुरस्कार देने की घोषणा की है.
क्विंट हिंदी
तस्वीरें
Published:
i
भारत ने किया हॉकी में एशिया फतह, कड़े मुकाबले में पाकिस्तान को हराया
(फोटो-Hockey India/X)
✕
advertisement
शनिवार 2 सितंबर को ओमान (Oman) में हुए हॉकी एशिया कप के फाइनल मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को हरा हॉकी 5s एशिया कप 2023 (Hockey Asia Cup 2023) का खिताब अपने नाम कर लिया. मैच के आखिरी समय में दोनों टीमें 4-4 से बराबरी पर थीं, जिसके बाद पेनाल्टी शूटआउट खेला गया. पेनाल्टी शूटआउट में भारत ने पाकिस्तान को 2-0 से हरा दिया.
भले ही भारत-पाकिस्तान की क्रिकेट टीमों के बीच एशिया कप 2023 का मैच बारिश के चलते ड्रा हो गया. लेकिन दूसरी ओर भारतीय हॉकी टीम ने पाकिस्तान को रोमांचक शूटआउट में 2-0 से हराकर भारतीय फैंस को खुशखबरी दे दी है.
(फोटो-Hockey India/X)
मैच आखरी समय तक बेहद रोमांचक बना रहा और समय खत्म होने तक दोनों टीमें 4-4 के बराबर स्कोर पर रहीं. लेकिन शूटआउट में 2-0 से भारत ने खिताब अपने नाम कर लिया.
(फोटो-Hockey India/X)
भारत की ओर से मोहम्मद राहील, जुगराज सिंह और मनिंदर सिंह ने निर्धारित समय में गोल दागे. वहीं गुरजोत सिंह और मनिंदर सिंह ने शूटआउट में गोल किए.
(फोटो-Hockey India/X)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
पाकिस्तान की ओर से अब्दुल रहमान कप्तान अब्दुल राणा, जिकरिया हयात और अरशद लियाकत ने गोल किए. लेकिन दुर्भाग्यवश शूटआउट में पाकिस्तानी टीम कोई गोल नहीं कर पाई.
(फोटो-Hockey India/X)
हॉकी इंडिया ने एशिया कप जीतने पर पूरी टीम की खिलाड़ियों को 2 लाख और सहयोगी स्टाफ को 1 लाख का इनाम देने का एलान किया है.
(फोटो-Hockey India/X)
एशिया कप में सबसे ज्यादा गोल करने का खिताब पाकिस्तान के अब्दुल राणा ने हासिल की है. उन्होने पूरे एशिया कप में 27 गोल किए हैं.