ADVERTISEMENTREMOVE AD

IND vs PAK: भारत-पाक मैच बारिश के चलते रद्द, अब 'सुपर फोर' में कैसे पहुंचेगा भारत?

IND vs PAK | ICC के नियमों के मुताबिक, मैच का कोई नतीजा तभी निकलता, जब दोनों टीमें कम से कम 20-20 ओवर खेल लेतीं.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच के पल्लेकेल स्टेडियम में खेला जा रहा एशिया कप का मैच में बारिश ने लगातार खलल डाली और अंत में इसे रद्द कर दिया गया. भारत की पारी पूरा होने के बाद मैच दोबारा शुरू नहीं हो पाया.

भारत 48.4 में ऑल आउट हो गया और पाकिस्तान को 267 रनों का लक्ष्य दिया. भारत का टॉप ऑर्डर फेल रहा. जबकि, ईशान किशन और हार्दिक पांड्या ने भारत को एक सम्मान स्कोर दिया. इसमें ईशान किशन का योगदान 81 रनों का रहा, जबकि हार्दिक पांड्या ने 87 रनों की पारी खेली. लेकिन, सवाल है कि अब जब बारिश की वजह से मैच रद्द हो गया को टूर्नामेंट के समीकरण क्या होंगे?

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बता दें, इस टूर्नामेंट के लिए ICC के तय किए नियमों के मुताबिक, इस मैच का कोई नतीजा तभी निकलता, जब दोनों ही टीमें कम से कम 20-20 ओवर का मैच खेल लेतीं, लेकिन बारिश की वजह से ऐसा नहीं हो पाया. दोनों टीमों के बीच प्वॉइंट का बंटवारा हो गया. दोनों टीमों को एक-एक बांटे गए हैं. ऐसे में पाकिस्तान के पास 3 अंक हो गए, जबकि भारत के पास सिर्फ 1 अंक हैं.

मैच रद्द अब भारत के लिए आगे क्या?

मैच रद्द होने पर अब पाकिस्तान के कुल तीन अंक हो गए, क्योंकि ये ग्रुप 'ए' की तीसरी टीम नेपाल को पाकिस्तान हरा चुकी है. पाकिस्तान के इससे पहले 2 अंक थे, जबकि नेपाल के अंकों का अभी तक खाता नहीं खुला है.

भारत के पास सिर्फ एक अंक हैं यानी पाकिस्तान की टीम पहले नंबर पर रहेगी और भारत दूसरे नंबर पर.

ऐसे में एशिया कप के 'सुपर फोर' में पहुंचने के लिए भारत को नेपाल के खिलाफ हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी. नेपाल के खिलाफ भारत का मैच 4 सितंबर को है. सुपर फोर में दोनों ग्रुप से पहली 2-2 टीमें ही प्रवेश करेंगी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×