IND Vs SA 2nd T20: इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच टी-20 सीरीज का दूसरा मैच आज केबेरा के पोर्ट एलिजाबेथ मैदान खेला जाएगा. यह मुकाबला भारतीय समयानुसार रात 8:30 बजे से शुरू होगा. इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जानी है. 10 दिसंबर को पहला टी20 बारिश होने की वजह से नहीं खेला जा सका. हलांकि दूसरे मैच पर भी बारिश का खतरा मंडरा रहा है. यहां 70% बारिश के आसार व्यक्त किये गये है.
लेकिन इन सभी मुश्किलों के इतर अगर मैच हुआ तो टीम इंडिया बढत बनाना चाहेगी.
इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच टी-20 सीरीज का दूसरा मैच आज केबेरा के पोर्ट एलिजाबेथ मैदान खेला जाएगा. इस दौरे पर टी20 की कप्तानी सूर्यकुमार यादव संभाल रहे हैं.
सूर्यकुमार यादव जो टीम इंडिया के कप्तान है इस साल इन्होंने सबसे अधिक रन बनाये है. सूर्या ने कुल 577 रन बनाये हैं वहीं ऋतुराज गायकवाड इस साल रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर हैं इन्होंने कुल 370 रन बनाये हैं.
पहला टी20 मैच बारिश के भेंट चढ़ जाने के बाद दूसरे मैच पर भी बादल के काले साये मंडरा रहें हैं. ऐसी आशंका व्यक्त की गई है कि आज 70 प्रतिशत तक बारिश होने की उम्मीद है.
इंडिया की पॉसिबल प्लेइंग-11:सूर्यकुमार यादव(कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव/ रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार और मोहम्मद सिराज.