Home Photos IND vs SA: ऑस्ट्रेलिया के बाद अब साउथ अफ्रीका की बारी, भारतीय 'रणबाकुरे' रवाना|Photos
IND vs SA: ऑस्ट्रेलिया के बाद अब साउथ अफ्रीका की बारी, भारतीय 'रणबाकुरे' रवाना|Photos
IND vs SA: टी20 में सूर्यकुमार यादव, वनडे में केएल राहुल और टेस्ट में रोहित शर्मा को टीम की कमान सौंपी गई है.
क्विंट हिंदी
तस्वीरें
Published:
i
IND vs SA: ऑस्ट्रेलिया को रौदा अब साउथ अफ्रीका की बारी, भारतीय रणबाकुरे रवाना|Photos
फोटो- X/BCCI
✕
advertisement
IND VS SA:ऑस्ट्रेलिया को 5 मैचों की टी20 सीरीज में 4-1 से हराने के बाद, अब टीम इंडिया के रणबाकुरे साउथ अफ्रीका दौरे पर रवाना हो चुके हैं. इंडियन टीम को इस दौरे पर तीन टी20, तीन वनडे और दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है. साउथ अफ्रीका दौेरे के लिए BCCI ने टीम इंडिया की घोषणा कर चुकी है. तीनो फॉर्मेट के लिए अलग-अलग कप्तान चुना गया है. टी20 में सूर्यकुमार यादव, वनडे में केएल राहुल और टेस्ट में रोहित शर्मा को टीम की कमान सौंपी गई है. रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे सीनियर प्लेयर को टी20 और वनडे सीरीज में आराम दिया गया है.
साउथ अफ्रीका दौरे पर सबसे पहले टी20 सीरीज 10 दिसंबर से शुरू होगी. इस फॉर्मेट के लिए कप्तानी सूर्यकुमार यादव को सौंपी गई है. वहीं, रवींद्र जडेजा को उपकप्तान बनाया गया है.
फोटो- X
वहीं बात अगर वनडे सीरीज की करें तो इस दौरे पर कुल तीन मैच खेले जाने हैं. जिनका पहला मैच 17 दिसंबर को खेला जायेगा. इस प्रारूप में केएल राहुल को कमान सौंपी गई है जबकि किसी को उपकप्तान नहीं बनाया गया है.
फोटो- X
वनडे टीम में कई बड़े बदलाव हुए हैं. गुजरात टाइटंस से खेलने वाले बाएं हाथ के बल्लेबाज साई सुदर्शन की टीम में जगह मिली है. वहीं, रिंकू सिंह को टी20 के बाद वनडे टीम में भी जगह मिली है. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से खेलने वाले रजत पाटीदार को भी टीम में जगह मिली है.
फोटो- X
भारत की टी20 टीम यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा (उपकप्तान), वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मो. सिराज, मुकेश कुमार, दीपक चाहर
फोटो- X
भारत की वनडे टीम ऋतुराज गायकवाड़, साई सुदर्शन, तिलक वर्मा, रजत पाटीदार, रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (कप्तान/विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, मुकेश कुमार, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, दीपक चाहर.
फोटो- X
अब बात अगर टेस्ट की करें तो टीम से 35 साल के अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा को भी टेस्ट टीम में जगह नहीं मिली है. वही केएल राहुल, श्रेयस अय्यर और जसप्रीत बुमराह की टेस्ट टीम में वापसी हुई है. बुमराह को टेस्ट मैच के लिए उपकप्तान भी बनाया गया है. बाकी कप्तान रोहित शर्मा ही रहेंगे.
फोटो- X/Cheteshwar Pujara
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
भारत की टेस्ट टीम रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन (विकेटकीपर), केएल राहुल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, मो. शमी*, जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), प्रसिद्ध कृष्णा.
फोटो- X/Cheteshwar Pujara
अगर बात साउथ अफ्रीका की करे तो, वनडे और टी 20 में ऐडन मार्करम और टेस्ट में टेम्बा बावुमा कप्तानी करेंगे.
फोटो- X/Temba Bavuma
साउथ अफ्रीका T20I टीम: मार्करम (कप्तान), ओटनील बार्टमैन, मैथ्यू ब्रीट्ज़के, नांद्रे बर्गर, गेराल्ड कोएत्ज़ी (पहला और दूसरा T20I), डोनोवन फरेरा, रीजा हेंड्रिक्स, मार्को जानसन (पहला और दूसरा T20I), हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी (पहला और दूसरा T20), एंडिले फेहलुकवायो, तबरेज शम्सी, ट्रिस्टन स्टब्स और लिजाद विलियम्स.