Home Photos WI vs IND: भारत की 6 विकेट से हार, सीरीज बराबरी पर, तस्वीरों में देखें हाल
WI vs IND: भारत की 6 विकेट से हार, सीरीज बराबरी पर, तस्वीरों में देखें हाल
IND vs WI 2nd ODI: बारबाडोस में दूसरे वनडे में वेस्टइंडीज (182/4) ने भारत (181/10) को 6 विकेट से हराया.
क्विंट हिंदी
तस्वीरें
Updated:
i
WI vs IND: भारत की 6 विकेट से हार, सीरीज बराबरी पर, तस्वीरों में देखें हाल
(फोटो-BCCI/twitter)
✕
advertisement
वेस्टइंडीज ने भारत (India vs West Indies) को दूसरे ODI में 6 विकेट से हराते हुए सीरीज में 1-1 की बराबरी बना ली है. पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम महज 181 रन पर सिमट गई. भारत की और से ईशान किशन ने अर्धशतक और शुभमन गिल ने 34 रनों की पारी खेली. इन दोनों खिलाड़ी के अलावा कोई भारतीय खिलाड़ी विकेट पर टिक नहीं पाया. जवाब में कैरेबियन टीम ने यह लक्ष्य 34.4 ओवर में ही 4 विकेट खो कर हासिल कर लिया.
वेस्टइंडीज ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. जिसके बाद भारतीय टीम को वेस्टइंडीज गेंदबाजों ने 181 रन पर समेट दिया.
(फोटो-BCCI/twitter)
शुभमन गिल और ईशान किशन ने पहले विकेट के लिए 90 रन जोड़कर भारत को मजबूत स्थिति में पहुंचाया. हालांकि साझेदारी टूटने के बाद पारी पूरी तरह ढह गई.
(फोटो-BCCI/twitter)
ईशान किशन ने भारत की ओर से एक शानदार पारी खेली और 55 बॉल में 55 रन बानाए.
(फोटो-BCCI/twitter)
शार्दुल ठाकुर ने भारत की तरफ से गेंदबाजी में सबसे अच्छा प्रदर्शन किया और 8 ओवर में 40 रन देकर 3 विकेट चटकाए.
(फोटो-BCCI/twitter)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
शाइ होप ने वेस्टइंडीज की तरफ से मोर्चा संभालते हुए शानदार 63 रन की पारी खेली और मैन-ऑफ-द-मैच का खिताब अपने नाम किया.
(फोटो-ट्विटर)
इस मैच का मजा बीच में बारिश ने भी बिगाड़ा लेकिन थोड़ी देर में बारिश रुकने के बाद मैच फिर से शुरू हो गया.
(फोटो-BCCI/twitter)
तीसरा मैच इस सीरीज का निर्णायक मैच होगा जो 1 अगस्त को खेला जाएगा. फिलहाल सीरीज 1-1 से बराबरी पर है.