ADVERTISEMENTREMOVE AD

IND Vs WI: संजू सैमसन प्लेइंग 11 में नहीं, फिर उनकी जर्सी पहनकर कौन खेलने आया?

IND vs WI: वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले ODI में भारत ने 5 विकेट से जीत दर्ज करके पहला मैच अपने नाम कर लिया.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

वेस्टइंडीज (IND vs WI) के खिलाफ पहले ODI में भारत ने 5 विकेट से जीत दर्ज करके पहला मैच अपने नाम कर लिया. जब भारतीय टीम पहले फील्डिंग करने आई तो फैंस के जेहन में एक ही सवाल था कि संजू सैमसन खेल रहे हैं या नही? प्लेइंग इलेवन में तो संजू का नाम नहीं था, फिर उनकी जर्सी पहनकर मैदान में कौन खेलने आ गया?

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सैमसन की जर्सी में कौन आ गया?

भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया. इस मैच में विकेटकीपर के तौर पर ईशान किशन को खिलाया गया था, इसका मतलब था कि संजू सैमसन की टीम में जगह नहीं बन पाई, लेकिन एक खिलाड़ी संजू सैमसन की जर्सी पहने मैदान पर दिखाई दिया. फिर पता चला कि ये सूर्यकुमार यादव हैं जो संजू सैमसन की जर्सी पहन कर मैदान पर आ गए.

फैंस ने इसे देखकर सोशल मीडिया पर कई तरह की प्रतिक्रियाएं दीं. किसी ने लिखा कि सूर्य कुमार यादव, संजू सैमसन की जर्सी पहनकर आ गए तो किसी ने लिखा कि सूर्या सैमसन के फैंस को चिढ़ा रहे हैं.

टेस्ट सीरीज 1-0 से अपने नाम करने के बाद 3 मैचों की ओडीआई सीरीज में भारत ने जीत के साथ शुरुआत की है. वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत को केवल 115 रनों का लक्ष्य दिया था. इसे टीम ने 5 विकेट गंवाकर 22.5 ओवरों में हासिल कर लिया.

भारत की तरफ से ईशान किशन ने 46 गेदों में 52 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली. गेंदबाजी में भारतीय फिरकी का कमाल देखने को मिला. जडेजा ने 3 तो कुलदीप यादव ने 4 विकेट अपने नाम किए.

भारत का अगला मैच 29 जुलाई को शाम 7 बजे से बारबाडोस के मैदान पर खेला जाएगा.
0

बता दें, इस साल भारत में होने जा रहे क्रिकेट विश्व कप के लिए वेस्टइंडीज की टीम क्वालिफाई नहीं कर पाई है. इतिहास में पहली बार होगा कि 2 बार की विश्व चैंपियन वेस्टइंडीज वर्ल्ड कप का हिस्सा नहीं होगी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×