Home Photos Independence Day: 1906 से 1947 तक, कैसे बदलता गया भारत का तिरंगा? | Photos
Independence Day: 1906 से 1947 तक, कैसे बदलता गया भारत का तिरंगा? | Photos
Independence Day 2023: हिंदुस्तान अपनी आजादी की 77वीं सालगिरह मना रहा है.
कनिका राणा
तस्वीरें
Published:
i
Independence Day: 1906 से अब तक, कैसे बदलता गया भारत का तिरंगा? | Photos
फोटो- क्विंट हिंदी
✕
advertisement
हिंदुस्तान अपनी आजादी की 77वीं (स्वतंत्रता दिवस)(Independence Day) सालगिरह मना रहा है. भारत सरकार पूरे देश में ‘हर घर तिरंगा’ (Har Ghar Tiranga) अभियान चला रही है. भले ही 15 अगस्त 1947 को भारत अंग्रेजों की गुलामी से आजाद हुआ, लेकिन इससे पहले ही तिरंगे को देश का ऑफिशियल झंडा मान लिया गया था. भारत के राष्ट्रीय ध्वज में 1906 से लेकर साल 1947 तक अलग-अलग बदलाव आए. आइये तस्वीरों के जरिये जानते हैं.
1904-05 में बंगाल विभाजन के विरोध के दौरान बनाए गए इस अनोखे तिरंगे झंडे को 'कलकत्ता ध्वज' भी कहा जाता था.
(फोटो- प्रधानमंत्री संग्रहालय)
1906: इसे 7 अगस्त, 1906 को पारसी बागान चौक, कलकत्ता में फहराया गया था. इस झंडे में तीन - हरी, पीली और लाल रंग की पट्टियां थीं.
(फोटो- प्रधानमंत्री संग्रहालय)
1907: इस झंडे को मैडम कामा और उनसे जुड़े लोगों ने पेरिस में फहराया था. यह झंडा पहले झंडे से मिलता जुलता था. इस झंडे की तीन पट्टियां थीं- नारंगी, पीली और हरी. बीच वाली पट्टी पर वंदे मातरम लिखा हुआ था और इसमें सबसे ऊपर की पट्टी पर सात तारे सप्तऋषि को दर्शाते थे. यह ध्वज बर्लिन में हुए समाजवादी सम्मेलन में फहराया गया था.
(फोटो- प्रधानमंत्री संग्रहालय)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
आजादी की लड़ाई जारी ही थी कि इसी बीच देश के नाम पर एक और झंडा फहराया गया, 1921 में. हिंदू और मुस्लिम की एकता को दर्शाते हुए एक झंडा गांधी जी के पास पहुंचा. इसके बाद गांधी जी ने सुझाव दिया कि देश के अन्य समुदाय के लोगों का प्रतिनिधित्व करने के लिए इसमें एक सफेद पट्टी और राष्ट्र की प्रगति का संकेत देने के लिए एक चलता हुआ चरखा होना चाहिए.
(फोटो- प्रधानमंत्री संग्रहालय)
नए झंडे में सबसे ऊपर केसरिया रंग, बीच में सफेद रंग और आखिर में हरे रंग की पट्टी बनाई गई थी. इसमें बीच की सफेद पट्टी में छोटे आकार में पूरा चरखा भी दर्शाया गया था. इस नए झंडे को इंडियन नेशनल कांग्रेस ने आधिकारिक तौर पर अपनाया था.
(फोटो- प्रधानमंत्री संग्रहालय)
तमाम कोशिशों के बाद आखिरकार जब 1947 में देश आजाद हुआ तो देश को तिरंगा झंडा मिला. 1931 में बने झंडे को ही एक बदलाव के साथ 22 जुलाई, 1947 में संविधान सभा की बैठक में आजाद भारत का नया राष्ट्रीय ध्वज स्वीकार किया गया. इस ध्वज में चरखे की जगह मौर्य सम्राट अशोक के धर्म चक्र को गहरे नीले रंग में दिखाया गया है. 24 तीलियों वाले चक्र को विधि का चक्र भी कहते हैं. इस ध्वज को पिंगली वैंकेया ने तैयार किया था. इसमें ऊपर केसरिया, बीच में सफेद और नीचे हरे रंग की पट्टी है. इसकी लंबाई-चौड़ाई दो गुणा तीन है.