Home Photos Loktantra Bachao Rally: राहुल-प्रियंका, तेजस्वी-अखिलेश समेत ये विपक्षी नेता रहे मौजूद
Loktantra Bachao Rally: राहुल-प्रियंका, तेजस्वी-अखिलेश समेत ये विपक्षी नेता रहे मौजूद
Loktantra Bachao Rally: विपक्ष की इंडिया गठबंधन की रैली में देखें कौन-कौन मौजूद रहा?
क्विंट हिंदी
तस्वीरें
Published:
i
Loktantra Bachao Rally: राहुल-प्रियंका, तेजस्वी-अखिलेश समेत ये विपक्षी नेता रहे मौजूद
(फोटो: क्विंट हिंदी)
✕
advertisement
Delhi (दिल्ली): आज 31 मार्च को दिल्ली में इंडिया गठबंधन महारैली (Loktantra bachao maha rally) का आयोजन हुआ. दिल्ली के रामलीला मैदान में 31 मार्च को विपक्ष के तमाम नेता एक साथ केजरीवाल की गिरफ्तारी का विरोध करने के लिए जुटे. इस दौरान राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे, उद्धव ठाकरे, सुनीता केजरीवाल, कल्पना सोरेन, महबूबा मुफ्ती समेत विपक्ष के कई बड़े नेता नजर आए. उद्धव ठाकरे ने कल्पना सोरेन और सुनीता केजरीवाल को अपनी बहन कहा तो तेजस्वी ने गाना गा कर मोदी सरकार पर निशाना साधा. उद्धव ठाकरे ने कहा ''एक व्यक्ति और एक पार्टी की सरकार देश के लिए खतरनाक है.''
इस महारैली में कौन-कौन नेता शामिल रहा, तस्वीरों में देखिए...
सुनीता केजरीवाल ने लोकतंत्र बचाओ रैली में अरविंद केजरीवाल का संदेश पढ़ा.
Photo: स्क्रीनशॉट X (@AamAadmiParty)
रैली में शामिल होने के लिए महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, अखिलेश यादव समेत कई नेता दिल्ली के रामलीला मैदान में पहुंचे और जनता के सामने अपनी बात रखी है.
Photo: स्क्रीनशॉट X (@INCIndia)
एसपी नेता अखिलेश यादव भी रैली में पंहुचे. उन्होंने सुनीता केजरीवाल से मुलाकात की.
Photo: स्क्रीनशॉट X (@INCIndia)
महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने महारैली को संबोधित करते हुए कल्पना सोरेन और सुनीता केजरीवाल को अपनी बहन कहा और बोले की दो बहने लड़ रहीं हैं तो भाई कैसे पीछे रह सकता है.
Photo: स्क्रीनशॉट X (@INCIndia)
जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती भी इंडिया ब्लॉक की रैली में शामिल हुई.
Photo: स्क्रीनशॉट X (@INCIndia)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
रामलीला मैदान में हो रही इस महारैली में राहुल गांधी, भगवंत सिंह मान, शरद पवार, फारूख अब्दुल्ला समेत विपक्ष के तमाम बड़े चेहरे नजर आ रहे हैं.
Photo: स्क्रीनशॉट X (@INCIndia)
राहुक गांधी ने रैली में EVM और मीडिया स्वतंत्रता समेत कई सवाल उठाए.
Photo: स्क्रीनशॉट X (@INCIndia)
तेजस्वी यादव इंडिया गठबंधन की महारैली से तेजस्वी ने 'तुम तो धोखेबाज हो' गाने की पैरोडी बनाकर मोदी सरकार पर निशाना साधा.
Photo: स्क्रीनशॉट X (@INCIndia)
तस्वीरों में शरद पवार, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लीकार्जुन खड़गे से बातचीत करते दिख रहे हैं.
Photo: स्क्रीनशॉट X (@INCIndia)
झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन लोकतंत्र बचाओ महारैली में शामिल हुईं. उन्होंने कहा वो आदिवासियों और महिला आबादी की आवाज हैं.