हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर और उत्तराखंड में बर्फबारी का दौर जारी है. वहीं, पहाड़ियां बर्फ से लकदक हो गई हैं. केदारनाथ से लेकर मनाली तक से बर्फबारी की तस्वीरें सामने आ रही हैं. वहीं उत्तराखंड में पर्यटकों ने खूबसूरत नजारा देखने के लिए बर्फबारी वाले क्षेत्रों में रुख किया है. जगह-जगह से पर्यटकों के बर्फबारी का आनंद लेते तस्वीरें भी सामने आ रही हैं.  इधर, हिमाचल की राजधानी शिमला सहित प्रदेश के 6 जिलों में भारी बर्फबारी हो रही है. हालांकि शिमला में हल्की बर्फबारी है, लेकिन पहाड़ी इलाकों में बर्फ की मोटी चादर बिछ गई है. उत्तरी कश्मीर के तंगमर्ग, गुलमर्ग, अध्यात्म नगरियां बद्रीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री, लाहौल स्पीति, अटल टनल, रोहतांग पास, कुंजुमपास, बारालाचा में बर्फ की मोटी परत देख पर्यटक भी रोमांचित हो रहे हैं.

<div class="paragraphs"><p>(फोटोःपीटीआई)</p></div>

जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में भारी बर्फबारी का सिलसिला जारी है. ये शानदार तस्वीर तंगमर्ग जलप्रपात की है.

(फोटोःपीटीआई)

कई ऊंचे इलाकों में बर्फबारी के कारण जनजीवन अस्तव्यस्त है. कश्मीर से उत्तराखंड तक जगह-जगह हाईवे बंद हैं.

(फोटोःक्विंट हिंदी)

हिमाचल प्रदेश के जांस्कर और लाहौल-स्पीति को जोड़ने वाले 16580 फुट ऊंचे शिंकुला दर्रे पर भी बर्फ जम गई. ऐसे में माइनस 20 डिग्री तापमान में BRO के जवानों ने कड़ी मशक्कत के बाद लाहौल को जांस्कर से जोड़ने वाले शिंकुला दर्रे को बहाल किया. ये तस्वीरें  BRO के जवान द्वारा बर्फ हटाते हुए है.

(फोटोःक्विंट हिंदी)

उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले के तंगमर्ग में जमे हुए जलप्रपात को देखने पर्यटक पहुंचे.

(फोटोः पीटीआई)

कश्मीर का गुलमर्ग पूरी तरह से बर्फ में ढक चुका है. गुलमर्ग में भारी स्नो फॉल से ये जगह किसी 'विंटर वंडरलैंड' में तब्दील हो चुकी है.

(फोटोःक्विंट हिंदी)

पहाड़ों ने बर्फ की सफेद चादर ओढ़ ली है. धरती की जन्नत कश्मीर से लेकर हिमाचल और उत्तराखंड तक पहाड़ों पर हर तरफ बर्फ से ढकी सफेद चादर का दिलकश नजारा देखने को मिल रहा है. ये तस्वीर 'धरती के स्वर्ग' कश्मीर की है.

(फोटोःक्विंट हिंदी)

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

लाहौल स्पीति में ताजा बर्फबारी हुई है, जिसके बाद हर तरफ नजारा सफेद-सफेद हो गया है.

(फोटोःक्विंट हिंदी)

सोनमर्ग एक बेहतरीन समर डेस्टिनेशन मानी जाती है. हालांकि सर्दियों में इस जगह ठंड काफी बढ़ जाती है. सोनमर्ग इस समय पूरी तरह बर्फ की सफेद चादर से ढक गई है.

(फोटोःक्विंट हिंदी)

अध्यात्म नगरियां बद्रीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री में भी बर्फबारी के चलते स्वर्ग सा नजारा देखने के लिए मिल रहा है. मां गंगा की मायका कहलाने वाली मुखबा और हर्षिल वैली में जोरदार बर्फबारी हुई है.

(फोटोःपीटीआई)

उत्तराखंड के केदारनाथ धाम ने बर्फ की सफेद चादर ओढ़ ली है. बर्फबारी के बाद केदारनाथ चांदी की तरह चमक रही है. जिससे धाम की खूबसूरती और निखर कर सामने आ गई है.

(फोटोः ट्विटर)

मनाली के सोलंग घाटी में बर्फबारी के बाद काफी खूबसूरत और आकर्षक नजारा देखने को मिला.

(फोटोःट्विटर)

अटल टनल के साउथ पोर्टल पर बर्फबारी की शानदार तस्वीरें सामने आई हैं. टनल के मुहाने पर बर्फ के ढेर लगे हुए हैं.

(फोटोःट्विटर)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT