हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर और उत्तराखंड में बर्फबारी का दौर जारी है. वहीं, पहाड़ियां बर्फ से लकदक हो गई हैं. केदारनाथ से लेकर मनाली तक से बर्फबारी की तस्वीरें सामने आ रही हैं. वहीं उत्तराखंड में पर्यटकों ने खूबसूरत नजारा देखने के लिए बर्फबारी वाले क्षेत्रों में रुख किया है. जगह-जगह से पर्यटकों के बर्फबारी का आनंद लेते तस्वीरें भी सामने आ रही हैं. इधर, हिमाचल की राजधानी शिमला सहित प्रदेश के 6 जिलों में भारी बर्फबारी हो रही है. हालांकि शिमला में हल्की बर्फबारी है, लेकिन पहाड़ी इलाकों में बर्फ की मोटी चादर बिछ गई है. उत्तरी कश्मीर के तंगमर्ग, गुलमर्ग, अध्यात्म नगरियां बद्रीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री, लाहौल स्पीति, अटल टनल, रोहतांग पास, कुंजुमपास, बारालाचा में बर्फ की मोटी परत देख पर्यटक भी रोमांचित हो रहे हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)