Home Photos संदेशखाली में गिरफ्तारी से गगनयान क्रू सिलेक्शन तक, 10 Photos में इस हफ्ते का भारत
संदेशखाली में गिरफ्तारी से गगनयान क्रू सिलेक्शन तक, 10 Photos में इस हफ्ते का भारत
India this Week in Photos: तस्वीरों के जरिए देखिये कि इस हफ्ते भारत में कौन-कौन सी बड़ी खबरें रहीं
क्विंट हिंदी
तस्वीरें
Published:
i
संदेशखाली, किसान आंदोलन से गगनयान क्रू तक,तस्वीरों में इस हफ्ते का भारत।Photos
फोटो- PTI
✕
advertisement
पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने इस सप्ताह भारत के पहले मानव मिशन 'गगनयान' (Gaganyaan) के चारों एस्ट्रोनॉट्स के नामों का ऐलान किया और इसके साथ उनसे मुलाकात भी की. वहीं वेस्ट बंगाल में बीजेपी नेता दिलीप घोष के नेतृत्व में संदेशखाली घटना को लेकर राज्य सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया. किसानों का आंदोलन भी जारी है.
तस्वीरों के जरिए देखें इस सप्ताह देश की प्रमुख घटनाओं की झलकियां.
पीएम नरेंद्र मोदी मंगलवार, 27 फरवरी को तिरुवनंतपुरम के विक्रम साराभाई अंतरिक्ष केंद्र (VSSC) में शुभांशु शुक्ला, प्रशांत बालकृष्णन नायर, अंगद प्रताप और अजीत कृष्णन के साथ मिलते हुए. इन्हें भारत के पहले मानव मिशन "गगनयान" में अंतरिक्ष यात्री (एस्ट्रोनॉट्स) के लिए चुना गया है.
फोटो- PTI via PMO
कोलकाता में संदेशखाली घटना पर बुधवार, 28 फरवरी को बीजेपी सांसद दिलीप घोष, अग्निमित्र पॉल और अन्य नेताओं के साथ राज्य सरकार के खिलाफ धरना देते हुए.
फोटो- PTI
तिरुपुर में पल्लदम के पास मदप्पुर गांव में मंगलवार, 27 फरवरी को तमिलनाडु बीजेपी अध्यक्ष के अन्नामलाई की एन मन एन मक्कल यात्रा के समापन के लिए पीएम नरेंद्र मोदी की रैली के दौरान बीजेपी समर्थक.
फोटो- PTI
पटियाला जिले में 26 फरवरी को पंजाब-हरियाणा शंभु बॉर्डर पर दिल्ली चलो मार्च आंदोलन के किसानों ने हाथ में झंडे लेकर और नारेबाजी कर कॉरपोरेट घरानों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया.
फोटो- PTI
डिंडोरा जिले के शाहपुरा में 29 फरवरी को एक दुर्घटना में एक पिकअप वाहन पलटने के बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस. अधिकारियों के मुताबिक, इसमें कम से कम 14 लोग मारे गए और कई अन्य घायल हो गए.
फोटो-PTI
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
जामताड़ा जिले के कलझरिया इलाके के पास 28 फरवरी को एक ट्रेन दुर्घटना के बाद लोगों की भीड़. इस घटना में ट्रेन से कटकर कम से कम दो लोगों की मौत हो गई थी.
फोटो-PTI
देहरादून में 26 फरवरी को उत्तराखंड विधानसभा के बाहर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के विरोध प्रदर्शन के दौरान सुरक्षाकर्मी.
फोटो-PTI
संदेशखाली गांव में यौन हिंसा और जमीन हड़पने के आरोपी तृणमूल कांग्रेस के नेता शेख शाहजहां को 29 फरवरी को उत्तर 24 परगना के बशीरहाट अदालत में पेश करने के लिए ले जाते पुलिसकर्मी.
फोटो-PTI
अगरतला में 26 फरवरी को त्रिपुरा जर्नलिस्ट्स यूनियन (TJU) द्वारा आयोजित अंतरराष्ट्रीय फिलिस्तीनी पत्रकार दिवस पर पत्रकारों की हत्या के खिलाफ मौन विरोध प्रदर्शन
फोटो-PTI
थेय्यम कलाकार गुरुवार, 29 फरवरी की सुबह कन्नूर में चला कदनकोट्टू मक्कम भगवती मंदिर में परफॉर्म करते हुए.