Home Photos IND Vs ENG: अश्विन का 100वें टेस्ट में कमाल, धर्मशाला में बने यह बड़े रिकॉर्ड। Photos
IND Vs ENG: अश्विन का 100वें टेस्ट में कमाल, धर्मशाला में बने यह बड़े रिकॉर्ड। Photos
India Vs England 5thTest: भारत ने इंग्लैंड को पांचवें और आखिरी टेस्ट मुकाबले में हराकर 4-1 से सीरीज पर कब्जा कर लिया.
क्विंट हिंदी
तस्वीरें
Published:
i
IND Vs ENG: अश्विन का 100वें टेस्ट में कमाल, धर्मशाला में बने यह बड़े रिकॉर्ड। Photos
फोटो- PTI
✕
advertisement
India Vs England 5th Test: भारत ने इंग्लैंड को पांचवें और आखिरी टेस्ट मुकाबले में हराकर 4-1 से सीरीज पर कब्जा कर लिया. धर्मशाला क्रिकेट ग्राउंड में खेले जा रहे सीरीज के अंतिम मकाबले में भारत ने इंग्लैंड को पारी और 64 रनों से हराकर एक बड़ी जीत दर्ज की. इस मैच के बाद दोनों टीमों के कई खिलाड़ियों के नाम नए- नए रिकॉर्ड दर्ज हुए.
आईए तस्वीरों के माध्यम से जानते हैं कि पांचवे टेस्ट मुकाबले में कौन- कौन से नए रिकॉर्ड बने और यह रिकॉर्ड किन- किन के नाम दर्ज हुए.
भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन टेस्ट क्रिकेट की एक पारी में सबसे ज्यादा बार पांच विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए. अश्विन ने 36 बार यह कारनामा करते हुए भारत के महान स्पिनर अनिल कुंबले के रिकॉर्ड को तोड़ दिया. कुंबले ने 35 बार एक पारी में 5 विकेट लिए थे.
फोटो- PTI
वहीं अश्विन अब टेस्ट की एक पारी में पांच विकेट लेने के मामले में विश्व में चौथे नंबर पर आ गए हैं. टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा 67 बार मुथैया मुरलीधरन ने पांच विकेट लिए हैं. शेन वार्न 37 और रिचर्ड हैडली ने 36 बार यह रिकॉर्ड बनाया है.
फोटो- PTI
किसी भारतीय गेंदबाज द्वारा एक टीम के खिलाफ सर्वाधिक टेस्ट विकेट लेने का रिकॉर्ड भी अश्विन ने अपने नाम दर्ज कर लिया. अश्विन ने इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के आखिरी मुकाबले में नौ विकेट लेने के साथ ही 114 विकेट ले कर नया रिकॉर्ड बना दिया है. अश्विन के बाद भागवत चन्द्रशेखर ने इंग्लैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा 95 विकेट लिए है.
फोटो- PTI
इससे पहले अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी 114 विकेट लेकर अनिल कुंबले के 111 विकेट के रिकॉर्ड को तोड़ दिया था.
फोटो- PTI
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
अश्विन ने अपने 100वें टेस्ट मुकाबले में 9 विकेट लेकर मुथैया मुरलीधरन के रिकॉर्ड की भी बराबरी कर ली. अश्विन ने इंग्लैंड के खिलाफ 128 रन देकर नौ विकेट झटके. वहीं मुरलीधरन ने अपने 100वें मैच में बांग्लादेश के खिलाफ 141 रन देकर नौ विकेट लिए थे. अपने 100वें मुकाबलें में शेन वार्न ने आठ, कपिल देव और अनिल कुंबले ने 7-7 विकेट अपने नाम किए थे.
फोटो- BCCI/ X
जो रूट ने टेस्ट क्रिकेट में भारत के विरुद्ध सर्वाधिक बार 50 से अधिक के स्कोर का रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज किया. रूट ने आखिरी टेस्ट में 84 रन बनाने के साथ ही भारत के खिलाफ कुल 21 बार अर्द्धशतक लगाया. इससे पहले रिकी पोंटिंग ने 20, क्लाइव लॉयड ने 19, जावेद मियांदाद ने 19 और शिवनारायण चंद्रपॉल ने 17 बार भारत के खिलाफ 50 से अधिक के स्कोर बनाया है.
फोटो- PTI
भारतीय सरजमीं में किसी मेहमान बल्लेबाज द्वारा सर्वाधिक टेस्ट रन बनाने के मामले में जो रूट दूसरे नंबर पर आ गए. रूट ने 1272 बनाकर एलिस्टेयर कुक के 1235 रन के रिकॉर्ड को तोड़ दिया. भारत में किसी मेहमान बल्लेबाज द्वारा सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड क्लाइव लॉयड के नाम दर्ज है. लॉयड ने 1359 रन बनाए हैं.
फोटो- PTI
इंग्लैंड के खिलाफ मिली जीत के बाद टेस्ट क्रिकेट में भारत के जीत और हार का अनुपात बराबर हो गया. भारत ने अब तक 579 टेस्ट मुकाबले खेले है, जिनमें से उन्हें 178 मैच में जीत मिली और 178 मुकाबले में हार मिली है. वहीं 222 मुकाबले ड्रा रहे. और एक मुकाबला टाई हुआ है.