ADVERTISEMENTREMOVE AD

IND vs ENG: सरजमीं पर लगातार 17वीं सीरीज फतह, टूटा बैजबॉल का तिलिस्म- रांची में बने 5 रिकॉर्ड

India vs England, 4th Test: भारतीय टीम ने इंग्लैंड को चौथे टेस्ट मैच में पांच विकेट से हराकर टेस्ट सीरीज पर कब्जा कर लिया है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

IND vs ENG 4th Test: भारत ने चौथे टेस्ट में इंग्लैंड को मात देकर पांच मैचों की सीरीज में अजेय बढ़त हासिल कर ली है. भारतीय टीम ने इंग्लैंड को चौथे टेस्ट मैच में पांच विकेटों से हराकर अपनी सरजमीं पर एक और टेस्ट सीरीज पर कब्जा कर लिया है. इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने कई रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर लिए है.

तो आईये जानते हैं कि इस मुकाबले में कौन- कौन से नए रिकॉर्ड बनें हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

1. घरेलू जमीन पर लगातार 17वीं टेस्ट सीरीज में जीत

यह भारत की घरेलू धरती पर लगातार 17वीं टेस्ट सीरीज जीत है. टीम ने आखिरी टेस्ट सीरीज साल 2012/13 में हारी थी. तब इंग्लैंड ने 2-1 से सीरीज अपने नाम किया था.

2. ब्रैंडन मैकुलम और बेन स्टोक्स की जोड़ी ने पहली बार टेस्ट सीरीज हारी

ब्रैंडन मैकुलम के कोच बनने के बाद इंग्लैंड की टीम ने बैजबॉल स्टाइल को अपनाया था. बैजबॉल का अर्थ होता है तेजी से रन बनाना. और इस शैली को अपनाने के बाद इंग्लैंड की टीम खुब चर्चा में रही. हालांकि भारतीय टीम ने इंगलैंड टीम के बैजबाल स्टाइल को मात देते हुए सीरीज पर कब्जा कर लिया है. इसके साथ ही भारत ने इंगलैंड के लगातार चले आ रहे विजयी रथ को भी रोक दिया.

ब्रैंडन मैकुलम के कोच बनने के बाद इंग्लैंड की टीम ने भारत आने से पहले कुल सात टेस्ट सीरीज खेली थी. जिनमें से इंग्लैंड ने चार में जीत दर्ज की थी और तीन ड्रा हुए थे.

3. 2013 के बाद पहली बार...

भारतीय टीम ने साल 2013 के बाद पहली बार 150 से ज्यादा रनों का सफल पीछा करते हुए जीत दर्ज की है. भारत ने आखिरी बार मार्च 2013 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 155 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए जीत दर्ज की थी.

0

4. स्टोक्स, रूट और एंडरसन की भारत में टेस्ट में 10वीं हार

भारत में बेन स्टोक्स, जो रूट और जेम्स एंडरसन की टेस्ट मैचों में यह दसवीं हार है. इससे पहले आस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ऐसे खिलाड़ी थी जिन्हें भारतीय धरती पर दस टेस्ट मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था.

6. जायसवाल ने बनाया खास रिकॉर्ड

यशस्वी जायसवाल ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में एक नया रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. उन्हें एक टेस्ट सीरीज में किसी भारतीय बल्लेबाज द्वारा सर्वाधिक रन बनाने के विराट कोहली के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली. जायसवाल ने इस सीरीज में अब तक 655 रन बना लिए हैं. इससे पहले कोहली ने साल 2016 में एक घरेलू सीरीज में 655 बनाए थे. हालांकि जायसवाल इस रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं क्योंकि सीरीज का एक मुकाबला बाकि है.

India vs England, 4th Test: भारतीय टीम ने इंग्लैंड को चौथे टेस्ट मैच में पांच विकेट से हराकर टेस्ट सीरीज पर कब्जा कर लिया है.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

गौरतलब है कि भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज अभी चल रही है. इस सीरीज के चार मुकाबले अभी तक खेले जा चुके हैं.

  • पहले मकाबले में भारत को इंग्लैंड के हाथों 28 रनों से हार का सामना करना पड़ा था.

  • दूसरे मुकाबले में भारत ने वापसी करते हुए इंग्लैंड को 106 रनों से हराया.

  • तीसरे मुराबले में भारत ने इंग्लैंड की टीम को 434 रनों के एक बड़े अंतर से हराया.

  • चौथे मुकाबले में भारतीय टीम ने मेहमान टीम इंग्लैंड को पांच विकेटों से हराया.

  • पाचवां और आखिरी मुकाबला 7 मार्च से धर्मशाला में खेला जाएगा.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×