India vs Sri Lanka 3rd ODI Photos Image: भारत ने तीसरे और अंतिम मैच में रविवार, 15 जनवरी को केरल के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में श्रीलंका को 317 रनों के रिकॉर्ड अंतर से मात दे दी है. यानी 3 मैचों की इस ODI सीरीज को भारत ने 3-0 से जीत लिया है.

भारत की ओर से मिले 391 रनों के पहाड़ जैसे लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंकाई टीम दूसरे ओवर में लगे पहले झटके के बाद से ही कभी कम-बैक नहीं कर सकी है और पूरी टीम 73 रन पर ऑल आउट हो गयी. भारतीय गेंदबाजी के सामने श्रीलंका की बैटिंग इतनी खराब रही कि श्रीलंका के लिए सबसे अधिक स्कोर करने वाले बल्लेबाज नुवानिडू फर्नांडो भी केवल 19 रन बना सके.

दूसरी ओर भारत के लिए बल्लेबाजी में विराट कोहली और शुभमन गिल ने शानदार शतक लगाए जबकि गेंदबाजी ने सिराज ने 4 और शमी-कुलदीप ने 2-2 विकेट झटके.

आइये तस्वीरों में देखते हैं आज के इस मुकाबले का पूरा रोमांच.

कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया और खुद शानदार बल्लेबाजी करके इसे सही भी साबित किया. रोहित ने आउट होने से पहले 49 गेंद पर 42 रनकी अच्छी पारी खेली. गिल के साथ उनकी 95 रन की साझेदारी हुई.

(फोटो-पीटीआई)

कप्तान रोहित के साथ 95 रन की साझेदारी के बाद शुभमन गिल क्रीज पर अड़े रहे. 52 गेंदों में अर्धशतक पूरा करने के बाद, उनका आत्मविश्वास बढ़ा और कोहली के पचास रन बनाने के बाद, गिल ने केवल 89 गेंदों पर अपना दूसरा वनडे शतक पूरा किया.

(फोटो-पीटीआई)

गिल 116 रन बनाकर रजिथा के शिकार बने. लेकिन इससे पहले उनके और विराट कोहली के बीच 131 रन की साझेदारी हुई.

(फोटो-पीटीआई)

इसके बाद बारी थी स्टार बल्लेबाज विराट कोहली की. कोहली का साथ श्रेयस अय्यर ने अच्छे से दिया. दोनों के बीच शतकीय साझेदारी हुई.

(फोटो-पीटीआई)

क्रीज पर टिके विराट का रिकॉर्ड बनाने के फिराक में थे. उन्होंने रजिथा की एक धीमी गेंद को एमएस धोनी के हेलीकॉप्टर शॉट की झलक दिखाई.

(फोटो-BCCI)

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

केवल 85 गेंदों पर विराट कोहली का शतक आया और वनडे मैचों में कुल शतक की संख्या 46 पहुंच गई. कोहली 110 गेंदों पर 166 रन बनाकर नाबाद रहे.

(फोटो-BCCI)

अब बारी थी गेंदबाजों की. बोर्ड पर श्रीलंका के सामने 391 रनों का पहाड़ जैसा लक्ष्य था. श्रीलंका को पहला झटका दूसरे ओवर की ही आखिरी गेंद पर सिराज ने दिया.

(फोटो-BCCI)

ऐसे में शमी कहां चुप बैठने वाले थे. उन्होंने 7वां ओवर फेंकते हुए चरित असलंका को आउट कर दिया. यह श्रीलंका के लिए तीसरा झटका था.

(फोटो-BCCI)

मोहम्मद सिराज टीम इंडिया में मिले हर मौके को अच्छे से भुना रहे हैं. आज के मुकाबले में उन्होंने 10 ओवर में केवल 32 रन देकर 4 विकेट झटके हैं.

(फोटो-BCCI)

इतना ही नहीं सिराज ने चामिका करुणारत्ने को 12 वें ओवर में रन आउट भी किया.

(फोटो-BCCI)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT