भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच मंगलवार का मैच बारिश की वजह से टाई हो गया. मैक्लीन पार्क (Mclean Park) में भारत की बैटिंग के दौरान अचानक बारिश होने लगी, जिसकी वजह से मैच काफी देर तक रुका रहा. बारिश को देखते हुए मैच को टाई घोषित कर दिया गया. पहला मैच भी बारिश के कारण रद्द हो गया था. तीन मैचों की सीरिज में भारत ने 1-0 से सीरिज को अपने नाम कर लिया. अब भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों का ODI 25 नवंबर से शुरू होना है.

<div class="paragraphs"><p>(फोटो: PTI)</p></div>

बारिश की वजह से IND vs NZ का मैच 9 ओवर पर रुक गया. इस वक्त भारत ने चार विकेट गंवाकर 75 रन बनाए थे.

(फोटो: PTI)

मोहम्मद सिराज ने 16वें ओवर में ग्लेन फिलिप्स को आउट करते हुए न्यूजीलैंड को तीसरा झटका दिया. फिलिप्स ने 33 गेंदों में 54 रन की पारी खेली.

(फोटो: PTI)

मैच में कॉन्वे ने 39 गेंदों पर टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर का 8वां अर्धशतक लगाया.

(फोटो: PTI)

IND vs NZ के मुकाबले में मोहम्मद सिराज ने 4 ओवरों में घातक गेंदबाजी करते हुए सिर्फ 17 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए. 

(फोटो: PTI)

अर्शदीप सिंह ने 17वें ओवर में खतरनाक खेल रहे कॉन्वे को पवेलियन भेजा. अर्शदीप ने 4 ओवरों में 4 विकेट झटके.

(फोटो: PTI)

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

सिराज ने अपने 4 ओवर के स्पेल में मार्क, फिलिप्स, जेम्स नीशम, सेंटनर को डगआउट भेजा. 

(फोटो: PTI)

मोहम्मद सिराज को बेहतरीन गेंदबाजी के चलते मैन ऑफ द मैच चुना गया.

(फोटो: PTI)

दिपक हुड्डा जिन्होनें पिछले मैच में बेहतरीन गेंदबाजी की थी 9 रन पर पांड्या के साथ पिच पर मौजूद रहे. 

(फोटो: PTI)

मैच में भुवनेश्वर ने ग्लेन फिलिप्स का बेहतरीन कैच पकड़ा.

(फोटो: PTI)

IND vs NZ का मैच को टाई घोषित किया गया.

(फोटो: PTI)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT