Films Releasing in May 2023: अप्रैल 2023 में ऐश्वर्या राय, इरफान खान, आदित्य रॉय कपूर से लेकर सलमान खान तक की फिल्में रिलीज हुई. वहीं अब मई के महीने में बॉलीवुड से लेकर साउथ तक की कई फिल्में रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. सबसे पहले 5 मई को एक्टर भूमि पेडनेकर की फिल्म अफवाह सिनेमाघरों में दस्तक देगी. तो वहीं 12 मई को तमिल फिल्म कस्टडी रिलीज होगी. तो आइये जानते हैं कि मई के महीने में कौन-कौन सी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो रही हैं.

<div class="paragraphs"><p>(फोटोः इंस्टाग्राम)</p></div>

अफवाह (Afwaah): भूमि पेडनेकर की फिल्म अफवाह सिनेमाघर में रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है. फिल्म 5 मई, 2023 को रिलीज होगी. सलमान खान फिल्म्स के बैनर तले बनी इस फिल्म में भूमि पेडनेकर, तापसी पन्नू और नवाजुद्दीन सिद्दिकी नजर आएंगे. जबकि फिल्म का निर्देशन सुधीर मिश्रा ने किया है.

(फोटोः इंस्टाग्राम)

कस्टडी (Custody): तमिल और तेलुगु फिल्म कस्टडी 12 मई, 2023 को सनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है. एक्टर नागा चैतन्य के अलावा इस फिल्म में कृति शेट्टी और अरविंद स्वामी लीड रोल में नजर आएंगे. वहीं फिल्म का निर्देशन वेंकांत प्रभु ने किया है. जबकि इसका निर्माण श्रीनिवास सिल्वर स्क्रीन्स के बैनर तले किया गया है.

(फोटोः इंस्टाग्राम)

आई बी 71(IB71):  बॉलीवुड एक्टर विद्युत जामवाल की फिल्म आईबी 71 इसी महीने बॉक्स ऑफिस पर दस्तक देगी. बता दें कि निर्देशक संकल्प रेड्डी के निर्देशन में बनी यह फिल्म भारतीय खुफिया एजेंसी और पाकिस्तान के बीच युद्ध के इर्द-गिर्द घूमते नजर आएगी. वहीं फिल्म में विद्युत जामवाल एक अंडरकवर एंजेट के किरदार में दिखेंगे. विद्युत जामवाल के अलावा अनुपम खेर और विशाल जेठवा लीड रोल में है. फिल्म की कहानी आदित्य शास्त्री ने लिखी है. ये फिल्म 12 मई , 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

(फोटोः इंस्टाग्राम)

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

हनु-मान (HANU-MAN): तेलुगू निर्देशक प्रशांत वर्मा की अपकमिंग फिल्म ‘हनु-मान’ में तेजा सज्जा अमृता अय्यर लीड रोल में नजर आएंगे. ये फिल्म 12 मई, 2023 को तेलुगू, तमिल, कन्नड़, मलयालम और हिंदी में रिलीज होगी. बता दें कि पैन-इंडिया सुपरहीरो फिल्म को निरंजन रेड्डी प्रोड्यूस कर रहे हैं.

(फोटोः इंस्टाग्राम)

छत्रपति (Chatrapathi): 12 मई को नुसरत भरूचा और बेल्लमकोंडा श्रीनिवास की फिल्म छत्रपति रिलीज होगी. फिल्म का निर्देशन वी वी विनायक ने किया है. ये फिल्म सुपरहिट तेलुगु फिल्म 'छत्रपति' की  रिमेक है, जिसमें एक्टर प्रभास लीड रोल में नजर आये थे. बता दें कि तेलुगु निर्देशक वि वि विनायक और तेलुगु एक्टर बेल्लमकोंडा श्रीनिवास इस फिल्म के जरिए बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं.

(फोटोः इंस्टाग्राम)

आजम (Aazam):  बॉलीवुड एक्टर जिमी शेरगिल की फिल्म ‘आजम ’ 19 मई, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इस फिल्म में जिमी शेरगिल गैंगस्टर की भूमिका में हुए नजर आएंगे. फिल्म के प्रोड्यूसर टीबी पटेल हैं. जबकि इसका निर्देशन श्रवण तिवारी ने किया है. बता दें कि इस फिल्म में जिमी शेरगिल के अलावा अभिमन्यु सिंह, इंद्रनील सेनगुप्ता, गोविंद नामदेव और रजा मुराद जैसे कलाकार नजर आएंगे.

(फोटोः इंस्टाग्राम)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT