Home Photos Indian Mobile Congress: PM मोदी ने किया उद्घाटन, कहा '6G में दुनिया को लीड करेगा भारत'
Indian Mobile Congress: PM मोदी ने किया उद्घाटन, कहा '6G में दुनिया को लीड करेगा भारत'
दिल्ली के प्रगति मैदान में भारतीय मोबाइल कांग्रेस (IMC) की शुरुआत हो गई है.
क्विंट हिंदी
तस्वीरें
Published:
i
Indian Mobile Congress (IMC): उद्घाटन में पीएम बोले “जब मैं कोई बात कहता हूं तो वह किसी गारंटी से कम नहीं"
फोटो- PTI
✕
advertisement
दिल्ली के प्रगति मैदान में शुक्रवार, 27 अक्टूबर को भारतीय मोबाइल कांग्रेस (IMC) की शुरुआत हो गई है. इसका उद्घाटन पीएम मोदी (PM Modi) ने किया. यह 3 दिवसीय कार्यक्रम है, जो 27 अक्टूबर से 29 अक्टूबर चक चलेगा. इस वर्ष आईएमसी (IMC) 2023 की थीम 'वैश्विक डिजिटल नवाचार' है. इस साल IMC का यह सातवां एडिशन है.
भारतीय मोबाइल कांग्रेस (IMC) एशिया का सबसे बड़ा दूरसंचार, मीडिया और प्रौद्योगिकी मंच है. इस मंच पर दूरसंचार और प्रौद्योगिकी में भारत की प्रगति को रेखांकित, महत्वपूर्ण घोषणाएं करने, स्टार्ट-अप को अपने नवीन उत्पादों और समाधानों को प्रदर्शित किया जाता है.
कार्यक्रम के दौरान पीएम ने कहा, “जब मैं कोई बात कहता हूं तो वह किसी गारंटी से कम नहीं होती.” आगे कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, 'हमारे यहां 2G के समय क्या हुआ था, शायद नई पीढ़ी को नहीं पता होगा. मैं इसके बारे में कुछ नहीं कहूंगा, क्योंकि मीडिया वाले उसी को पकड़ेंगे, इस कार्यक्रम के बारे में नहीं बताएंगे. हमारे कालखंड में 4G का विस्तार हुआ, लेकिन एक दाग भी नहीं लगा है. मुझे विश्वास है कि 6G में भारत विश्व का नेतृत्व करेगा.'
पीएम मोदी ने भारतीय मोबाइल कांग्रेस (IMC) का नई दिल्ली के प्रगती मैदान में किया उद्घाटन.
फोटो- PTI
यह कार्यक्रम 27 अक्टूबर से 29 अक्टूबर चक चलेगा.
फोटो- PTI
उद्घाटन के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी के अलावा केंद्रीय संचार, इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव, आदित्य बिड़ला समूह के अध्यक्ष कुमार मंगलम बिड़ला, रिलायंस जियो इन्फोकॉम के अध्यक्ष आकाश अंबानी और अन्य मौजूद रहे.
फोटो- PTI
पीएम ने कहा जब मैं कोई बात कहता हूं तो वह किसी गारंटी से कम नहीं होती.
फोटो- PTI
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
इस दौरान प्रधान मंत्री ने भारत में तकनीकी प्रगति और नवाचार के महत्व पर जोर देते हुए डिजिटल प्रदर्शनी का व्यापक अवलोकन किया.
फोटो- PTI
इस तीन दीवसीय प्रोग्राम में दूरसंचार और प्रौद्योगिकी में भारत की प्रगति को रेखांकित, महत्वपूर्ण घोषणाएं करने, स्टार्ट-अप को अपने नवीन उत्पादों और समाधानों को प्रदर्शित किया जाएगा.
फोटो- PTI
इस इवेंट में टेक्नोलॉजी और इनोवेशन से जुड़े कई अपडेट पेश किए जाएंगे. इसके अलावा दूरसंचार कंपनियां जैसे Jio, Airtel और Vi अपनी 5G टेक्नोलॉजी को लेकर अपनी भविष्य की योजनाओं पर भी चर्चा करेगी.