Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Photos Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019भारतीय नौसैनिक जहाज 'INS सुमेधा' केन्या के लामू बंदरगाह पहुंचा| Photos

भारतीय नौसैनिक जहाज 'INS सुमेधा' केन्या के लामू बंदरगाह पहुंचा| Photos

अफ्रीका में चल रही लंबी दूरी की तैनाती के एक हिस्से के रूप में INS Sumedha केन्या के लामू बदंरगाह पर पहुंचा है.

क्विंट हिंदी
तस्वीरें
Published:
<div class="paragraphs"><p>भारतीय नौसैनिक जहाज 'INS सुमेधा' केन्या के लामू बंदरगाह पहुंचा, देखें Photos</p></div>
i

भारतीय नौसैनिक जहाज 'INS सुमेधा' केन्या के लामू बंदरगाह पहुंचा, देखें Photos

फोटो- स्क्रीनशॉट

advertisement

अफ्रीका में चल रही लंबी दूरी की तैनाती के एक हिस्से के रूप में, भारतीय नौसेना का जहाज 'सुमेधा' (Sumedha) , 9 दिसंबर को केन्या के लामू बदंरगाह पर पहुंचा है. नौसेना का यह जहाज आधुनिक हथियारों व उन्नत उपकरणों से लैस है. रक्षा मंत्रालय के मुताबिक, यह आगमन केन्या में हाल ही में विकसित बंदरगाह पर किसी भी भारतीय नौसेना जहाज द्वारा प्रथम बंदरगाह कॉल का प्रतीक है.

देखें भारतीय नौसेना की स्वदेशी रूप से विकसित सरयू-श्रेणी की तृतीय श्रेणी भारतीय नौसेना जहाज आईएनएस सुमेधा की तस्वीरें.

अफ्रीका में चल रही लंबी दूरी की तैनाती के एक हिस्से के रूप में, भारतीय नौसेना जहाज 'सुमेधा' 9 दिसंबर को केन्या के लामू बदंरगाह पर पहुंचा है.

फोटो- Indian Navy/X

नौसेना का यह जहाज आधुनिक हथियारों व उन्नत उपकरणों से लैस है.

फोटो- India In Algeria/X

रक्षा मंत्रालय के मुताबिक, यह आगमन केन्या में हाल ही में विकसित बंदरगाह पर किसी भी भारतीय नौसेना जहाज द्वारा प्रथम बंदरगाह कॉल का प्रतीक है. रक्षा मंत्रालय ने बताया कि पोर्ट कॉल के दौरान, दोनों नौसेनाओं के कर्मी पेशेवर बातचीत, डेक दौरे और खेल आदान-प्रदान की एक विस्तृत श्रृंखला में शामिल होंगे.

फोटो- स्क्रीनशॉट

इसका उद्देश्य आपसी सहयोग को बढ़ाना और सर्वोत्तम प्रक्रियाओं का आदान-प्रदान करना है. यात्रा के हिस्से के रूप में एक संयुक्त योग सत्र, डेक रिसेप्शन, चिकित्सा शिविर और एक समुद्री साझेदारी अभ्यास की योजना बनाई गई है.

फोटो- Indian Navy/X

भारतीय नौसेना जहाज, आईएनएस सुमेधा भारतीय नौसेना की स्वदेशी रूप से विकसित सरयू-श्रेणी की तृतीय श्रेणी है.

फोटो- स्क्रीनशॉट

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

रक्षा मंत्रालय ने बताया कि 7 मार्च, 2014 को शुरू किया गया यह जहाज स्वतंत्र रूप से और बेड़े के संचालन के समर्थन में कई भूमिकाओं के लिए तैनात किया गया है. यह जहाज हथियारों और सेंसरों की एक श्रृंखला से सुसज्जित है और बहु-भूमिका वाले हेलीकॉप्टर वहन करने की क्षमता रखता है.

फोटो- स्क्रीनशॉट

'सुमेधा' विशाखापत्तनम स्थित भारतीय नौसेना के पूर्वी बेड़े का हिस्सा है और फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ, पूर्वी नौसेना कमान के परिचालन कमान के अन्‍तर्गत कार्य करती है.

फोटो- स्क्रीनशॉट

भारतीय नौसेना के जहाजों को भारतीय नौसेना के ‘मित्रता के संबंध' बनाने और मित्र देशों के साथ अंतरराष्ट्रीय सहयोग को मजबूत करने के मिशन के हिस्से के रूप में नियमित रूप से समुद्र पार के देशों में तैनात किया जाता है.

फोटो- स्क्रीनशॉट

यह क्षेत्र में सभी के लिए सुरक्षा और विकास (एसएजीएआर) के प्रधानमंत्री के दृष्टिकोण के अनुरूप है और भारत-अफ्रीकी संबंधों को आगे बढ़ाने का प्रयास करती है.

फोटो- Indian Navy/X

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT