स्पेन (Spain) के वालेंसिया ने इंटरनेशनल एक्सपैट सिटी रैंकिंग (InterNations Expat City Ranking) 2022 की सूची में टाॅप का स्थान हासिल किया है. रिर्पोट के मुताबिक जीवन की गुणवत्ता, सार्वजनिक परिवहन और खेल के अवसरों के बारे में वालेंसिया (Valencia) की तारीफ की गई. दुबई दूसरे स्थान पर रहा, दुबई (Dubai) को रोजगार और टूरिस्टों के लिए सराहना मिली. मेक्सिको सिटी (Mexico City) का लिस्ट में तीसरा स्थान रहा. साउथ आफ्रीका (South Africa)के शहर जोहान्सबर्ग (Johannesburg) का प्रर्दशन इतना अच्छा नहीं था वो इस सूची में सबसे नीचले पायदान पर रहा.

<div class="paragraphs"><p>(फोटो: गेट बाय बस)</p></div>

ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार. स्पेन के शहर वालेंसिया में रहन सहन सस्ता और आसान है. यहां का वातावरण भी अच्छा है. 

(फोटो: गेट बाय बस)

UAE के शहर दुबई काम और आराम दायक जीवन जीने के लिए खास जगहों में से एक है. दुबई  पर्यटकों को किसी सपने जैसा लगता है. रात को ये शहर और भी खूबसूरत दिखता है. इंटरनेशनल एक्सपैट सिटी रैंकिंग में ये दूसरे स्थान पर है.

(फोटो: प्रिंट अ वाॅलपेपर) 

मेक्सिको सिटी दुनिया की चुनिंदा जगहों में से है. मेक्सिको देश की राजधानी और सबसे बड़ा शहर है. ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के हिसाब से ये शहर रहने के लिए सस्ता भी है और यहां रहने वाले लोग भी खुलेपन में जीते हैं. लेकिन यहां सुरक्षा का स्तर खास नहीं है. 

(फोटो: फ्री पिक) 

पुर्तगाल के शहर लिस्बन की जलवायु और जीवन की गुणवत्ता अद्भुत है.

(फोटो: eltis.org) 

मेलबर्न ऑस्ट्रेलिया का दूसरा बड़ा शहर है. इंटरनेशनल एक्सपैट सिटी रैंकिंग में मेलबर्न 8 वां स्थान पाया है. ये ऐसा शहर है जहां लोगों को इसकी आसानी से आदत पड़ जाती है. खेल और पर्यटन के लिए ये शहर क्रेंद माना जाता है. 

(फोटो: विकिपीडिया)

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

मिलान इटली का एक शहर है. ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक ये मिलान शहर फाइनेंशियल समस्याओं से घिरा है. मिलान में कामकाज की समस्याएं भी हैं जिससे जीवन जीना काफी कठिन है.

(फोटो: UNSPLASH)

हॉन्ग कॉन्ग एक अंतरराष्ट्रीय वित्तीय केंद्र है. ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट कहती है कि हॉन्ग कॉन्ग शहर में पर्यावरण का स्तर निराशाजनक है.

(फोटो: UNSPLASH)

पेरिस फ्रांस का सबसे बड़ा शहर और उसकी राजधानी भी है. फ्रांस का नाम आते ही मन में एफिल टॉवर का जिक्र भी आता है जो अद्भुत है. पर ये शहर इंटरनेशनल एक्सपैट सिटी रैंकिंग की सूची में निचले स्तर पर है, क्योंकि यहां पर रहन सहन की लागत काफी महंगी है.

(फोटो: UNSPLASH)

फ्रैंकफ़ुर्ट शहर खूबसूरत शहरों में से ऐक है. फ्रैंकफ़ुर्ट, जर्मनी का पांचवाँ सबसे बड़ा शहर है. ब्लूमबर्ग की रिर्पोट से ये पता लगता है कि फ्रैंकफ़ुर्ट शहर इंटरनेशन एक्सपैट सिटी रैंकिंग की सूची में निचले स्तर पर है. यहां  डिजिटलीकरण कुछ खास नहीं है, और भाषा में काफी संघर्ष है. 

(फोटो: UNSPLASH)

हीरे और सोने की खानों के लिए प्रसिद्ध जोहांसबर्ग दक्षिण अफ्रीका का सबसे बड़ा शहर है और सबसे अधिक जनसंख्‍या वाला शहर भी है. पर इंटरनेशन एक्सपैट सिटी रैंकिंग में ये शहर दुनिया का सबसे खराब प्रवासी स्थान है. और सूची में सबसे निचले पर है.

(फोटो: UNSPLASH)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT