advertisement
युवा आशा की किरण है. युवा ऊर्जावान है इसलिए देश को उनसे बहुत उम्मीदें हैं. अगर युवा अपनी ऊर्जा का सही तरह से इस्तेमाल करे तो वह देश के विकास में योगदान दे सकते हैं और उसे आगे बढ़ा सकते हैं. हमारा देश युवा पीढ़ी की वजह से तकनीकी क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है. युवक-युवतियों ने अलग-अलग क्षेत्रों में प्रगति हासिल की है. आज अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस है. युवा पीढ़ी से हमें अकसर प्रेरणा मिलती है इसलिए हम अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस मना कर उन्हें अधिक प्रेरित करते हैं और उनकी सराहना करते हैं. ऐसे में हम आपके लिए कोट कार्ड्स, फोटोज और स्टिकर्स लेकर आए हैं जिससे आप युवाओं को शुभकामनाएं दे सकते हैं.
1. तुम रोक न सकोगे तूफान बनकर आएगा
आज का युवा हर समस्या का समाधान बनकर आएगा.
2. उठो, जागो और तब तक मत रुको
जब तक लक्ष्य की प्राप्ति न हो जाए.
3. मेहनत करने वालों की सफलता पक्की होती है
युवाओं के हाथ में ही देश की तरक्की होती है.
4. कदम से कदम मिलाकर चल सकते हैं
युवा चाहे तो देश की तकदीर बदल सकते हैं.
5. उसके ख्वाब बड़े हैं वह पूरे कर सकता है
वो चाहे तो दुनिया बदल सकता है.
अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस हर साल दुनियाभर में 12 अगस्त को मनाया जाता है. इस दिन को मनाने की शुरुआत संयुक्त राष्ट्र ने साल 1999 में की थी. यह दिन युवाओं का होसला बढ़ाने और उन्हें उत्साहित करने के लिए मनाया जाता है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)