IPL 2023 का अंत होने को है. 28 मई को गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) बनाम चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के बीच महामुकाबला होने जा रहा है. इस दिन सीजन के विनर का ऐलान हो जाएगा. आईपीएल (IPL) के इस सीजन में भी शानदार बैटिंग वाली कई पारियां देखने को मिलीं. इनमें से कुछ खिलाडियों के शतक से लबरेज थीं. विराट कोहली ने 2 तो शुभमन गिल ने 3 शतक अपने नाम के साथ जोड़े. 7 बल्लेबाजों ने एक-एक शतक लगाए. IPL 2023 में फाइनल से पहले कुल 12 शतक लगे है, जो अब तक किसी भी सीजन करे लिए सबसे ज्यादा हैं.

<div class="paragraphs"><p>(फोटो- Kunal Patil/PTI)</p></div>

इस आईपीएल सीजन में अगर शानदार पारियों और शतक जड़ने की बात करें तो गुजरात टाइटंस के खिलाड़ी शुभमन गिल का नाम सबसे ऊपर आता है. अबतक गिल तीन शतक जड़ चुके हैं, जो उन्हें इस सीजन का सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाला खिलाड़ी बनाता है.

आईपीएल 2023 के इस सीजन में शुभमन गिल ने एक शतक आरसीबी के खिलाफ, एक शतक मुंबई इंडियंस के खिलाफ तो एक सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ जड़ा है. शुभमन गिल पहले ही ऑरेंज कैप जीतने के लिए तैयार हैं और आईपीएल इतिहास में एक सीजन में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं.

(फोटो- Kunal Patil/PTI)

आईपीएल के इस सीजन में विराट कोहली ने दो शतक जड़े हैं. इसके साथ ही विराट कोहली आईपीएल में सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. विराट ने एक शतक गुजरात टाइटंस के खिलाफ तो वहीं दूसरा शतक सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ जड़ा है.

(फोटो- पीटीआई) 

राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ी यशस्वी जायसवाल भी इस लिस्ट में शामिल हैं. यशस्वी जायसवाल ने पंजाब किंग्स के खिलाफ शतक जड़कर इतिहास रच दिया. यशस्वी ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के इतिहास के एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले अनकैप्ड खिलाड़ी बनकर इतिहास रच दिया है.

(फोटो- PTI) 

लिस्ट में अगला नाम सूर्यकुमार यादव का है. सूर्यकुमार यादव ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ शतक मारकर मुंबई इंडियंस को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई. सूर्यकुमार ने टूर्नामेंट में अपने 135वें मैच में अपना पहला आईपीएल शतक लगाया था और यह खास था क्योंकि उन्होंने अपने 360 डिग्री के कौशल का प्रदर्शन किया, जिसने सभी को हैरान कर दिया.

(फोटो - Kunal Patil/PTI)

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

वेंकटेश अय्यर ने कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से खेलकर मुंबई इंडियंस के खिलाफ शतक जड़ा. अय्यर ने 51 गेंदों की अपनी पारी के दौरान नौ छक्के और छह चौके लगाए.

(फोटो: PTI)

मुंबई इंडियंस के खिलाड़ी कैमरन डोनाल्ड ग्रीन ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ शतक जड़ा.

(फोटो: PTI)

हेनरिच क्लासेन ने राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से खेलते हुए इंडियन प्रीमियर लीग में अपना पहला शतक लगाया था.

(फोटो: PTI)

पंजाब किंग्स के बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह ने अरुण जेटली स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच के दौरान अपना पहला इंडियन प्रीमियर लीग शतक लगाया था. प्रभसिमरन ने 18वें ओवर में खलील अहमद की फुलटॉस गेंद पर चौका लगाकर सिर्फ 61 गेंदों में तीन डिजिट का आंकड़ा हासिल किया था.

(फोटो: PTI)

सनराइजर हैदराबाद के बैटर हैरी ब्रूक ने कोलकाता में शानदार शतक के साथ इंडियन प्रीमियर लीग में अपनी शुरुआत की थी. ब्रूक ने केकेआर के खिलाफ ईडन गार्डन्स में 55 गेंदों में शानदार शतक बनाया. वह आईपीएल 2023 का पहला शतक लगाते हुए 100 रन बनाकर नाबाद रहे थे.

(फोटो: PTI)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT