इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 के छठे मैच में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) को हराकर टूर्नामेंट की पहली जीत दर्ज की है. सोमवार, 3 अप्रैल को एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में CSK ने LSG को 12 रन से मात दी. सीएसके की जीत के हीरो मोईन अली रहे जिन्होंने चार विकेट हासिल किए. टीम करीब चार साल बाद अपने होम ग्राउंड चेपॉक पर खेल रही थी. यहां यलो आर्मी ने पिछले 22 मैचों में 19वीं जीत हासिल की है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)