कोलकाता नाइट राइडर्स और गुजरात टाइटंस (KKR vs GT) के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए रोमांचक मैच में कोलकाता ने गुजरात को 3 विकेट से हरा दिया. गुजरात ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता को 205 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसे कोलकाता ने आखिरी गेंद पर हासिल कर लिया.

एक समय लग रहा था कि कोलकाता आसानी से मैच निकाल ले जाएगी, लेकिन राशिद खान की हैट्रिक ने पूरे मैच की कहानी बदल दी. लेकिन फिर आखिरी ओवर में कोलकाता को जीत के लिए 29 रन चाहिए थे और रिंकू सिंह ने 5 छक्के जड़कर गुजरात के गढ़ में कोलकाता की जीत की कहानी लिख दी.

वेंकटेश ने 40 गेंदों में 83 रनों की शानदार पारी खेली. पहली पारी में गुजरात के लिए विजय शंकर ने 24 गेंदों में 63 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली थी. देखिए इस मैच के हाइलाइट्स

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की पारी

205 रनों के लक्ष्य का पीछा करने ऊतरी कोलकाता की शुरुआत काफी अच्छी नहीं रही. ओपनर रहमानउल्लाह गुरबाज 15 रन बनाकर तो नारायण जगदीशन 6 रन बनाकर आउट हो गए. हालांकि इसके बाद कोलकाता ने जोरदार वापसी की और कप्तान नीतीश राणा के साथ मिलकर वेंकटेश अय्यर ने 100 रनों की साझेदारी कर डाली. यहां से मैच कोलकाता की मुट्ठी में लगने लगा, तभी नीतीश 45 रन बनाकर 14वें ओवर में आउट हो गए.

16 ओवर में अलजारी जोसफ ने खतरनाक दिख रहे वेंकटेश अय्यर को भी आउट कर दिया. इसके बाद अगले ही ओवर में कप्तान राशिद खान ने लगातार 3 गेंदों पर 3 विकेट लेकर हैट्रिक पूरी कर ली.

उन्होंने आंद्रे रसल, सुनील नरेन और शार्दुल ठाकुल का विकेट झटका. यहां से कोलकाता के लिए मैच जीतना काफी मुश्किल हो गया. लेकिन आखिरी ओवर में 5 छक्के जड़कर रिंकू सिंह ने कोलकाता की जीत तय कर दी.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

गुजरात टाइटंस (GT) की पारी

ऋद्धिमान साहा और शुभमन गिल ने गुजरात के लिए सधी हुई शुरुआत की, लेकिन पांचवे ओवर में साहा नरेन की फिरकी में फंस गए. उन्होंने 17 गेंदों में 17 रन बनाए. इसके बाद शुभमन गिल और तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए साई सुदर्शन ने शानदार साझेदारी की. दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 67 रन जोड़े. हालांकि, 31 गेंदो में 39 रन बनाकर वे भी सुनील नरेन का ही शिकार हो गए.

इसके बाद बल्लेबाजी करने आए अभिनव मनोहर (14 रन) भी ज्यादा कुछ नहीं कर पाए, लेकिन साई सुदर्शन और विजय शंकर टीम के स्कोर को आगे बढ़ाते रहे. सुदर्शन 38 गेंदों में 53 रनों की पारी खेलकर सुनील नरेन की गेंद पर आउट हो गए. इसके बाद डेविड मिलर बल्लेबाजी करने आए.

अंत में विजय शंकर ने टीम के लिए शानदार फिनिश किया. उन्होंने 24 गेंदों में 63 रन बनाकर टीम को एक बड़े स्कोर तक पहुंचने में सहायता की. उन्होंने आखिरी ओवर में तीन गेंदों में लगातार 3 छक्के लगाए. शंकर ने 21 गेंदों में ही अपना अर्धशतक बनाया जो गुजरात के लिए अब तक की सबसे तेज फिफ्टी है. सुनील नरेन ने मैच में शानदार गेंदबाजी की, उन्होंने 4 ओवर में 33 रन देकर 3 विकेट लिए.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT