Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Photos Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019हैदराबाद ने IPL इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर बनाया, मुंबई पूरी कोशिश के बाद भी 31 रन से हारी

हैदराबाद ने IPL इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर बनाया, मुंबई पूरी कोशिश के बाद भी 31 रन से हारी

Sunrisers Hyderabad vs Mumbai Indians: हैदराबाद ने अपनी पारी में कुल 18 छक्के, 19 चौके मारे और टीम ने 277 रन बना डाले

क्विंट हिंदी
तस्वीरें
Published:
<div class="paragraphs"><p>हैदराबाद ने IPL इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर बनाया, पूरी कोशिश के बाद भी 22 रन से हारी मुंबई</p></div>
i

हैदराबाद ने IPL इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर बनाया, पूरी कोशिश के बाद भी 22 रन से हारी मुंबई

(फोटो- पीटीआई)

advertisement

Sunrisers Hyderabad vs Mumbai Indians: IPL 2024 के 8वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH vs MI) ने मुंबई इंडियंस को 31 रन से हरा दिया. हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद ने आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर खड़ा कर दिया. मुंबई के खिलाफ हैदराबाद ने 20 ओवर में 3 विकट के नुकसान पर 277 रन बनाए. हैदराबाद ने इस पारी में कुल 18 छक्के और 19 चौके मारे. इसके बाद मुंबई के सामने 278 रन का विशाल लक्ष्य था. इसके जवाब में मुंबई ने पूरी कोशिश की लेकिन टीम लक्ष्य के पास नहीं पहुंच पाई. मुबंई 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 246 रन ही बना पाई.

SRH ने IPL इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर बनाया. मुंबई के खिलाफ हैदराबाद ने 20 ओवर में 3 विकट के नुकसान पर 277 रन बनाए.

(फोटो- पीटीआई)

मुंबई इंडियंस के सामने 278 रन का विशाल लक्ष्य था.

तस्वीर तब की है जब SRH का पहला विकेट गिरा था.

(फोटो- पीटीआई)

मुंबई इंडियंस ने पूरी कोशिश की लेकिन फिर भी वह 31 रनों के अंतर से हार गई.

(फोटो- पीटीआई)

हैदराबाद ने पहली पारी में कुल 18 छक्के और 19 चौके मारे.

(फोटो- पीटीआई)

अभिषेक शर्मा ने केवल 16 गेंद में अर्धशतक जड़ा है. यह किसी भी अनकैप्ड प्लयेर द्वारा दूसरा सबसे तेज अर्धशतक है.

(फोटो- पीटीआई)

19वें ओवर की पांचवी गेंद पर हेनरिक क्लासेन ने सच में धागा खोल दिया. बुमराह की गेंद पर ऐसा चौका जड़ा की गेंद बदलनी पड़ी.

(फोटो- पीटीआई)

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

ट्रैविस हेड ने भी जड़ा अर्ध शतक, ट्रैविस ने 24 गेंदों में 62 रन बनाए

(फोटो- पीटीआई)

SRH ने अपनी पारी के दौरान मुंबई को केवल तीन ही ऐसे मौके दिए जब मुंबई जश्न मना पाई. SRH ने अपनी पारी में तीन विकेट गंवाए.  

(फोटो- पीटीआई)

मुंबई इंडियंस के गेंदबाज पीयूष चावला ने अभिषेक शर्मा का विकेट लिया. अभिषेक ने 23 गेंदों पर 63 रन जड़े.

(फोटो- पीटीआई)

मैच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया, जहां मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी.

(फोटो- पीटीआई)

मुंबई इंडियंस 278 रनों का पीछा करते हुए अपनी पारी में 246 रन ही बना पाई और हार गई. 

(फोटो- पीटीआई)

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 के दौरान मुंबई इंडियंस के मेंटर सचिन तेंदुलकर.

(फोटो- पीटीआई)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT