फिल्म समीक्षक शुभ्रा गुप्ता (Film critic Shubhra Gupta) ने दिवंगत अभिनेता इरफान खान ( Irrfan Khan) पर एक किताब लिखी है, जिसका शीर्षक 'इरफान: ए लाइफ इन मूवीज' (Irrfan: A Life in Movies) है. पैन मैक्मिलन इंडिया द्वारा प्रकाशित इस किताब में इरफान के जीवन और उपलब्धियों के बारे में विस्तार से बताया गया है. इस किताब में राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय (NSD) से लेकर टेलीविजन में उनका करीब एक दशक का सफर और फिल्म उद्योग में उनकी सफलता को शामिल किया गया है.

फिल्म समीक्षक शुभ्रा गुप्ता ने इस किताब में इरफान की पत्नी सुतापा सिकंदर, निर्देशक विशाल भारद्वाज, मीरा नायर, नसीरुद्दीन शाह, पूजा भट्ट सहित प्रमुख लोगों के साक्षात्कार को शामिल किया है जो ये बताते हैं कि इरफान उनके लिए क्या मायने रखते हैं? उनके साथ काम करना और वे उन्हें कैसे याद रखेंगे.

भारतीय फिल्म निर्देशक और संगीतकार विशाल भारद्वाज 'इरफान खान: ए लाइफ इन मूवीज' मेंकहते हैं- 'उनकी आदत है- वो आंख बंद करके मुस्कुराता था. मुझे वो हमेशा बहुत अच्छा लगा. मुझे हमेशा उसके बारे में याद आता है- जब भी कुछ अच्छा होता तो वह अपनी आंखे बंद कर लेता और मुस्कुरा देता. उसकी स्माइल बहुत ही खूबसूरत होती थी.' 

(फोटोः क्विंट हिंदी)

इरफान खान की पत्नी और फिल्म राइटर Sutapa Sikdar कहती है- 'प्रोड्यूस के समय मैंने उनके साथ बहुत कुछ सीखा, क्योंकि यहां मैंने एक ऐसे एक्टर को देखा जो ये नहीं कहता- भाई मेरे ऊपर कैमरा रहना चाहिए, बाकी गए भाड़ में'

(फोटोः क्विंट हिंदी)

भारतीय फिल्म अभिनेत्री और फिल्म मेकर पूजा भट्ट कहती है- 'मैं वास्तव में मानती हूं कि इरफान खान ग्रह पर चलने वाले सबसे आकर्षक पुरुषों में से एक हैं, क्योंकि उन्हें इस बात का अंदाजा भी नहीं है कि आप पर उनका किस तरह का प्रभाव है.'

(फोटोः क्विंट हिंदी)

फिल्म निर्देशक तिग्मांशु धूलिया कहते हैं- 'इमरान खान को जाने से मैंने एक बहुत करीबी दोस्त को खो दिया है, जिसके साथ मैं कुछ भी बात कर सकता था.'

(फोटोः क्विंट हिंदी)

फिल्म निर्देशक शूजीत सरकार कहते हैं-'मुझे पीकू का एक दृश्य याद है, पहले दिन जब वह आया था...वह अपने साथ रहस्यवादी गुण लेकर आए, जो आप शायद ही कभी अभिनेताओं में देखते हैं.'

(फोटोः क्विंट हिंदी)

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

फिल्म मेकर करण जौहर कहते हैं- 'इरफान खान ने अभिनेताओं की एक पूरी पीढ़ी को सशक्त बनाया. आज कुमुद मिश्रा, दिव्येंदु शर्मा, जयदीप अहलावत, के के मेनन.. ये सभी अभिनेता डिडिटल प्लेटफॉर्म पर या  यहां तक कि सिनेमा में बहुत अच्छा काम कर रहे हैं. इन सभी अभिनेताओं को प्रमुखता से रखा जाता है, क्योंकि इरफान खान ने  उन्हें मार्गदर्शन दिया.'

(फोटोः क्विंट हिंदी)

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता नसीरुद्दीन शाह कहते हैं- 'वह एक लोकप्रिय स्टार बनना चाहता था. जैसा हम सभी करते थे. वह आकर्षक बनना चाहता था और उसने इसे किया भी. अगर आज जिंदा होता तो वो हिंदी सिनेमा के उन बड़े नामों में शामिल होता.'

(फोटोः क्विंट हिंदी)

फिल्म मेकर मीरा नायर कहती है- 'इमरान में हास्य देखने की क्षमता थी. चीजों को प्यार से देखना ही इरफान है'.

(फोटोः क्विंट हिंदी)

भारतीय फिल्म निर्देशक और लेखक होमी अदजानिया का भी किताब इरफान खान: ए लाइफ इन मूवीज में साक्षात्कार हैं.

(फोटोः क्विंट हिंदी)

फिल्म डायरेक्टर रितेश बत्रा 'इरफान खान. ए लाइफ इन मूवीज' में कहते हैं- 'इरफान का स्क्रीन पर एक अद्भुत उपस्थिति थी. ये एक गिफ्ट था जो उसके पास था.इरफान एक ऐसे व्यक्ति थे जिन्होंने अंदर से बाहर काम किया.'

(फोटोः क्विंट हिंदी)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT