फिल्म समीक्षक शुभ्रा गुप्ता (Film critic Shubhra Gupta) ने दिवंगत अभिनेता इरफान खान ( Irrfan Khan) पर एक किताब लिखी है, जिसका शीर्षक 'इरफान: ए लाइफ इन मूवीज' (Irrfan: A Life in Movies) है. पैन मैक्मिलन इंडिया द्वारा प्रकाशित इस किताब में इरफान के जीवन और उपलब्धियों के बारे में विस्तार से बताया गया है. इस किताब में राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय (NSD) से लेकर टेलीविजन में उनका करीब एक दशक का सफर और फिल्म उद्योग में उनकी सफलता को शामिल किया गया है.
फिल्म समीक्षक शुभ्रा गुप्ता ने इस किताब में इरफान की पत्नी सुतापा सिकंदर, निर्देशक विशाल भारद्वाज, मीरा नायर, नसीरुद्दीन शाह, पूजा भट्ट सहित प्रमुख लोगों के साक्षात्कार को शामिल किया है जो ये बताते हैं कि इरफान उनके लिए क्या मायने रखते हैं? उनके साथ काम करना और वे उन्हें कैसे याद रखेंगे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)