साल 2018 की सबसे आलिशान और महंगी शादी 12 दिसंबर 2018 को हुई. जी हां मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी और आनंद पीरामल की शादी हो गई है. ये ग्रैंड वेडिंग मुकेश अंबानी के मुंबई स्थित घर एंटीलिया में हुई. ये शादी इसलिए भी खास रही कि यहां फिल्म, राजनीति, खेल, उद्योग जगत की बड़ी हस्तियों ने शिरकत की. शादी की फोटो अब धीरे धीरे सोशल मीडिया से लेकर खबरों में है. दूल्हा-दुल्हन बने ईशा-आनंद की तस्वीरों से लेकर बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन समेत पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की तस्वीर भी खूब शेयर हो रही है.
ईशा अंबानी और आनंद पीरामल(फोटो: Retuers) यहां देखें शादी में आए खास महमानों की फोटो
मुकेश अंबानी के बेटे अाकाश अंबानी और अनंत अंबानीमेहमानों के स्वागत के दौरान मुकेश अंबानी और अनिल अंबानी साथ दिखे भारत के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी भी पहुंचे आनंद और ईशा की शादी में ईशा की शादी में अमिताभ बच्चनअमेरिका की पूर्व सेक्रेटरी हिलेरी क्लिंटन भी पहुंचीं ईशा की शादी में (फोटो: Reuters)(फोटो: योगेन शाह)(फोटो: योगेन शाह)इससे पहले प्री वेडिंग फंक्शन के लिए अंबानी परिवार ने उदयपुर को चुना था, जहां देश और दुनिया भर से तमाम हस्तियां पहुंचीं थीं. 8 और 9 दिसंबर को उदयपुर में फंक्शन हुए थे. जिसमें बॉलीवुड के कई बड़े स्टार्स नजर आए थे.
ADVERTISEMENTADVERTISEMENTइन जोड़ियों ने भी जमाया रंग
बेटी आराध्या के साथ पहुंचे जुनियर बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन आमिर खान और किरन रावदीपिका और रणवीर सिंहकरीना कपूर और सैफ अली खानईशा और आनंद की शादी में प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास अपनी पत्नि के साथ सुपरस्टार रजनीकांत भी हुए शादी में शामिल शाहिद कपूर और उनकी पत्नी मीरा पत्नी हेजल कीच के संग नजर आए युवराज सिंहसचिन तेंदुलकर और उनका परिवारआकाश अंबानी अपनी मंगेत्र श्लोका मेहता के साथमुकेश अंबानी के बेटे अाकाश अंबानी और अनंत अंबानीमुकेश अंबानीमेहमानों के स्वागत के दौरान मुकेश अंबानी और अनिल अंबानी साथ दिखे (फोटो: Reuters)(फोटो: योगेन शाह)अंबानी परिवार के मेहमानों की लिस्ट में राजनेता भी शामिल हुए. इनमें पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी समेत राजनाथ सिंह, राज ठाकरे भी शामिल हुए.
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी राजनाथ सिंह(फोटो: योगेन शाह)राज ठाकरे (फोटो: योगेन शाह)उद्धव ठाकरे(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)