ADVERTISEMENTREMOVE AD

ईशा-आनंद की शादी से भी महंगी, आलीशान शादियों के बारे में जानिए 

जानिए, दुनिया की सबसे खर्चीली मानी जाने वाली शादियों के बारे में...

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

देश के सबसे अमीर उद्योगपति मुकेश अंबानी की बेटी ईशा की शादी आनंद पीरामल के साथ हो रही है. ईशा-आनंद की भव्य शादी की सोशल मीडिया पर काफी चर्चा हो रही है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मुकेश अंबानी अपनी बेटी की शादी में करीब 15 मिलियन डॉलर यानी 105 करोड़ रुपये खर्च कर रहे हैं.

आजकल शादियों में पैसा खर्च करने के मामले में सिलेब्रिटी सबसे आगे हैं. आइए जानते हैं, दुनिया की कुछ वैसी सिलेब्रिटी जोड़ियों की वेडिंग सेरेमनी के बारे में, जिनकी शादी बेहद खर्चीली मानी जाती है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

रूस के मल्टी बिलेनियर के बेटे की शादी

रूस में कजाखस्तान के मल्टी बिलेनियर मिखाइल गुस्तेरीव के बेटे सईद गुस्तेरीव की शादी को दुनिया की सबसे महंगी माना जाता है. कहा जाता है कि ऑयल टाइकून ने अपने बेटे की शादी में करीब 6600 करोड़ रुपये खर्च किए थे. 26 मार्च, 2016 को रूस की राजधानी मास्को में सईद गुस्तेरीव की शादी खादिजा उजहाखोवा से हुई थी.

प्रिंस चार्ल्स-लेडी डायना की शाही शादी

जब शाही शादियों की बात होती है, तो प्रिंस चार्ल्स और राजकुमारी लेडी डायना की शादी की चर्चा जरूर होती है. साल 1981 में राजकुमारी लेडी डायना की चार्ल्स के साथ शादी के बंधन में बंध गई थीं. तब राजकुमारी की उम्र 20 साल और चार्ल्स की उम्र 33 साल थी.

इनकी शादी का सीधा प्रसारण 74 देशों में हुआ था, जिसे करीब 7.5 करोड़ लोगों ने टीवी पर देखा था. 1981 में इस ब्रिटिश रॉयल वेडिंग सेरेमनी में उस दौर में 48 मिलियन डॉलर खर्च हुए थे.

वनीशा मित्तल और अमित भाटिया की शादी

स्टील टाइकून लक्ष्मी मित्तल की बेटी वनीशा मित्तल और अमित भाटिया की शादी भी दुनिया की सबसे खर्चीली शादियों की लिस्ट में शुमार है. इनकी आलीशान शादी साल 2005 में फ्रांस की राजधानी पेरिस में हुई थी. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, उस दौर में लक्ष्मी मित्तल ने अपनी बेटी की शादी में 78 मिलियन डॉलर खर्च किए थे. इस शाही शादी में दस हजार से ज्यादा मेहमानों ने शिरकत की थी.

प्रिंस विलियन और केट मिडलटन

प्रिंस चार्ल्स और डायना के बेटे प्रिंस विलियम की शादी भी शाही अंदाज में हुई थी. 2011 में हुई ये शादी ब्रिटेन के लोगों के लिए किसी जश्न से कम नहीं थी. बताया जाता है कि तब राजकुमार प्रिंस विलियम और केट मिडलटन की शादी में 34 मिलियन डॉलर खर्च किए गए थे. सबसे ज्यादा खर्च शादी की सिक्योरिटी पर हुआ था, उसके बाद सजावट में भी काफी खर्च किया गया था.

शेख मोहम्मद और राजकुमारी सलमा

यूएई के वाइस प्रेसिडेंट मोहम्मद बिन राशिद और राजकुमारी सलमा की शादी भी लोगों के लिए यादगार थी. इस समारोह में बीस हजार मेहमानों के बैठने की व्यवस्था की गई थी. 1981 में इनकी शादी में 45 मिलियन डॉलर खर्च हुए थे. इसे शादी को फोर्ब्स ने भी बिलिनेयर वेडिंग में शामिल किया था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×