Home Photos Israel-Hamas War: भारत ने फिलिस्तीन के लिए भेजी 38 टन राहत सामग्री, C-17 ग्लोबमास्टर लेकर रवाना
Israel-Hamas War: भारत ने फिलिस्तीन के लिए भेजी 38 टन राहत सामग्री, C-17 ग्लोबमास्टर लेकर रवाना
रिपोर्ट के अनुसार इजरायल और हमास के बीच युद्ध शुरू होने के बाद से 4,137 फिलिस्तीनी मारे गए हैं और 13,000 से अधिक घायल हुए हैं.
क्विंट हिंदी
तस्वीरें
Published:
i
Israel-Hamas War: भारत ने फिलिस्तीन के लिए भेजी 32 टन आपदा राहत सामग्री
फोटो - @MEAIndia
✕
advertisement
इजरायल और हमास (Israel Hamas War) के बीच जारी संघर्ष में प्रभावित फिलिस्तीन के लोगों के लिए भारत ने रविवार, 22 अकटूबर को 38.6 टन आपदा राहत सामग्री भेजी. भारतीय वायुसेना का मालवाहक विमान C-17 ग्लोबमास्टर रविवार सुबह साढ़े बजे लगभग 6.5 टन चिकित्सा सहायता और 32 टन आपदा राहत सामग्री लेकर मिस्र में एल-अरिश हवाई अड्डे के लिए रवाना हुआ. भेजी गई राहत सामग्री में आवश्यक जीवन रक्षक दवाएं, सर्जिकल सामान, तंबू, स्लीपिंग बैग, तिरपाल, स्वच्छता सुविधाएं, जल शुद्धिकरण टैबलेट सहित अन्य आवश्यक वस्तुएं शामिल हैं.
इजरायल और हमास के बीच जारी संघर्ष में प्रभावित फिलिस्तीन के लिए भारत ने रविवार,22 अकटूबर को 38.6 टन आपदा राहत सामग्री भेजी.
फोटो - @MEAIndia
लगभग 6.5 टन चिकित्सा सहायता और 32 टन आपदा राहत सामग्री लेकर भारतीय वाु्सेना का मालवाहक विमान C-17 ग्लोबमास्टर मिस्र में एल-अरिश हवाई अड्डे के लिए रवाना हुआ.
फोटो - @MEAIndia
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
भारत द्वारा फिलिस्तीन के लिए भेजी गई राहत सामग्री में आवश्यक जीवन रक्षक दवाएं, सर्जिकल सामान, तंबू, स्लीपिंग बैग, तिरपाल, स्वच्छता सुविधाएं, जल शुद्धिकरण टैबलेट सहित अन्य आवश्यक वस्तुएं शामिल हैं.
फोटो - @MEAIndia
मिस्र में एल-अरिश हवाई अड्डे पहुंचने के बाद राहत सामग्रियों को सड़क मार्ग से फिलिस्तीन के लोगों तक पहुंचाया जाएगा. आपदा के प्रत्येक पैकेट पर भारत का तिरंगा झंडा लगा है और उस पर एक संदेश लिखा है- 'फिलिस्तीनी लोागें को भारत के लोगों की तरफ से उपहार.'