Home Photos Israel-Hamas War: आसमान में धुआं-जमीन पर मलबा, गुजरते दिन के साथ बढ़ती तबाही| Photos
Israel-Hamas War: आसमान में धुआं-जमीन पर मलबा, गुजरते दिन के साथ बढ़ती तबाही| Photos
Israel Hamas War: गाजा में 4 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है वहीं 1300 के करीब इजरायली मारे गए हैं.
क्विंट हिंदी
तस्वीरें
Published:
i
Israel Hamas War: खुद की तबाही देखते गाजा के लोग, बच्चों की दर्दनाक स्थिति
Ali Mahmoud
✕
advertisement
इजरायल हमास का युद्ध (Israel Hamas War) शुरू हुए 14 दिन गुजर गए हैं. जैसे-जैसे दिन बीत रहे हैं, लोगों की मौत की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है. हमास-नियंत्रित स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि युद्ध शुरू होने के बाद से 4,137 फिलिस्तीनी मारे गए हैं, 13,000 से अधिक घायल हुए हैं. वहीं 7 अक्टूबर से अब तक कम से कम 1,300 इजरायली मारे गए हैं. देखिए तस्वीरों में गाजा और इजरायल की स्थिति.
इजरायली आयरन डोम वायु रक्षा प्रणाली ने गाजा पट्टी से दागे गए रॉकेट को रोकने के लिए गोलीबारी की
(फोटो- पीटीआई)
संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने गाजा और मिस्र के बीच बंद राफा सीमा का दौरा किया, और सभी पक्षों से मानवीय सहायता के एंट्री को लेकर अनुमति देने का आग्रह किया.